खंड शिक्षा अधिकारी लंभुआ की उपस्थिति में समस्त शिक्षक संकुल ने सामूहिक रूप से दिया त्यागपत्र
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अव्यावहारिक ऑनलाइन फेस रिकॉग्निशन अटेंडेंस लागू होने से पहले अध्यापकों के मूलभूत सुविधाओं जैसे अर्जित एवं हाफ सीएल अवकाश विभाग से संबंधित उन्नत प्रद्यौगिकी शिक्षण कार्य के अतिरिक्त कार्य न लिए जाने जैसे मुद्दों में सुधार न करने के कारण वि क्षे लंभुआ के समस्त शिक्षक संकुल जिसमे बृजेश सिंह केदार दूबे डा राम सागर गुप्ता विजय श्रीवास्तव जितेंद्र त्रिपाठी अतहर खान पंकज सिंह लालता प्रसाद विनय कुमार आदि ने लंभुआ खंड शिक्षा अधिकारी अजय सिंह को सामूहिक रूप से शिक्षक संकुल के पद से त्याग पत्र दे दिया।शिक्षक संकुल के पद से त्यागपत्र देने वालो में केदार दूबे और बृजेश सिंह ने बताया कि हम सभी शिक्षक अपने अपने शिक्षक संकुल पद का दायित्व विद्यालय अवधि एवं उसके उपरांत भी पूरी सत्यनिष्ठा के साथ निभाते आ रहे है परंतु बिना मूलभूत सुविधाओं के रहते हम सभी ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में त्यागपत्र दे रहे हैं।बृजेश सिंह ने बताया कि हम सभी शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस का विरोध नहीं करते बल्कि हाजिरी की इस व्यवस्था को लागू करने से पहले ग्रामीण परिवेश के विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं जैसे की विद्युत,सर्वसुलभ आवागमन, विभागीय ऐप का सर्वर एवं साइट तथा अवकाश सम्बन्धित अव्यावहारिकता में सुधार होने तक इस व्यवस्था को रोकने के लिए अपना विरोध कर रहे हैं।इस अवसर पर शिव शंकर राजकुमार रविंद्र सिंह राधेश्याम यादव नागेंद्र बहादुर प्रदीप भार्गव अभिषेक नारायण शुक्ल उदय राज पाल एवं लंभुआ के समस्त शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।