फर्जी तरीक़े से नागरिक बनाये जा रहे रोहिंग्या घुसपैठियों के विरुद्ध कार्यवाई हेतु मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और प्रधानमंत्री मोदी जी को भेजा ईमेल पत्र।

फर्जी तरीक़े से नागरिक बनाये जा रहे रोहिंग्या घुसपैठियों के विरुद्ध कार्यवाई हेतु मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और प्रधानमंत्री मोदी जी को  भेजा ईमेल पत्र।


 सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स  मीडिया ख़बरों के मुताबित सिर्फ़ जनपद रायबरेली में ही क़रीब 60000 बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों को ग्राम विकास अधिकारी की मदत से नागरिकता हेतु जन्म प्रमाण पत्र जारी होना देशहित में अत्यंत घातक और ख़तरनाक है। जिनका उपयोग चुनाव में किसी विशेष पार्टी के वोटर के रूप में भी किया जाना संभावित है।इतनी भारी संख्या में ये घुसपैठिया अपनें साथ अन्य वोटरों को भी प्रभावित किये होंगें जिसका अप्रत्यासित प्रभाव और परिणाम भी लोकसभा चुनाव में प्रतीत हो रहा है।हमारे पड़ोसी जनपद रायबरेली के साथ हमारे जनपद अमेठी के रायबरेली से सटे क्षेत्रों तिलोई सलोन जगदीशपुर आदि में भी ऐसे फर्जी रोहिंग्या मतदाताओं का भी मतदान हो सकता है। साथ ही सुल्तानपुर अयोध्या वाराणसी जौनपुर रामपुर मुरादाबाद आदि क्षेत्रों में भी ऐसा प्रभाव प्रतीत होता है। इसके साथ ही ऐसी खबरें भी आई की जहां भारी संख्या में ऐसे घुसपैठियों को अवैध तरीक़े से मतदाता बनाया गया वहीं भारी संख्या में वोटर लिस्ट से एक विशेष वर्ग के वोटरों का नाम लिस्ट से ग़ायब भी किया गया था जिसमें अधिकतर लिस्ट से ग़ायब नाम वाले लोग भाजपा समर्थक मिलें हैं।  इस प्रकार पूरे उत्तर प्रदेश में विशेषकर चुनाव में यह बड़ी चालाकी से खेला गया खेल प्रतीत होता है। जिसमें चुनाव में कर्मचारियों की मिलीभगत से जहां एक ओर चिन्हित कर एक पार्टी विशेष के समर्थक मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से ग़ायब किया गया वहीं दूसरी तरफ़ भारी संख्या में बांग्लादेशी या अन्य देशों से आये रोहिंग्या मुस्लिम आदि घुसपैठियों को फर्जी तरीक़े से नागरिक और मतदाता बनाया गया और बनाया जा रहा है।यह एक वर्तमान में हमारी भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ प्रायोजित मिशन और साज़िश भी प्रतीत होता है।जिसकी कड़ी जाँच और कठोर कार्यवाई होनीं चाहिए। अतः प्रिय मुख्यमंत्री योगी जी और प्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया राष्ट्रहित में लोकसभा चुनाव में ऐसे क्षेत्रों के मतदाताओं और हुए मतदान की जाँच और पहचान कराकर  इस गंभीर मामले की व्यापक स्तर पर पूरे उत्तर प्रदेश के साथ पूरे देश में जाँच कराकर ऐसे फर्जी मिशन के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाई करनें की कृपा करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post