भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया एवं मेडिकल कालेज के महिला वार्ड में फल वितरण किया गया
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। नगर क्षेत्र के धर्मपाल काम्लेक्स में स्थित भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय पर संघ का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया एवं मेडिकल कालेज के महिला वार्ड में मरीजों को फल वितरित किया गया ठेगड़ी जी के प्रतिमा पर अशोक मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा भारतीय मजदूर संघ की स्थापना दत्तोपंत ठेगड़ी ने 23 जुलाई 1955 में भोपाल में किया था उनका उद्देश्य शोषित वंचित मजदूरों के सामाजिक आर्थिक शोषण को समाप्त कर मजदूरों में एक जुटता की भावना पैदा करने के लिए संगठन बनाना जरूरी था। इसीलिए ठेगड़ी जी ने राष्ट्र हित श्रमिक हित और उद्योग हित में भारतीय मजदूर संघ की स्थापना कर भारत के कोने कोने में पहुंचा दिया या यो कहे इस संगठन को विश्व पटल का सबसे बड़ा संगठन बनाने की प्रेरणा और आशीर्वाद दिया था आज की तारीख में एल टोंनटी की अध्यक्षता पिछले वर्ष भारत ने किया। दीपक मिश्रा जिला मंत्री ने कहा स्थापना दिवस आज सत्तरहवे वर्ष में पहुंच चुका है आज मजदूरों के सामने महगाई और बेरोजगारी की सबसे बड़ी समस्या आन पड़ी है परिवार चलाना कठिन हो रहा है। वीसी शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा स्थापना दिवस का उद्देश्य है कि हम नित्य नयी शाखाओं का विस्तार करें। रोडवेज के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्रा ने कहा कि आज मजदूरों का सभी विभागों में शोषण हो रहा है। इस अवसर पर चित्रा सिंह राष्ट्रीय मंत्री आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ विजय लक्ष्मी सिंह राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य रेखा मौर्या जिला अध्यक्ष किरन शुक्ला आशा बहु संघ जिला अध्यक्ष सुमन जयसवाल सरोज तिवारी प्रमिला मौर्य अर्चना तिवारी विजय मिश्रा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।