सुल्तानपुर एआरटीओ नन्द कुमार का स्थानांतरण हुआ निरस्त
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। बीते दिन सुल्तानपुर जनपद में 20 जुलाई 2021 से एआरटीओ प्रशासन के पद पर तैनात रहकर पूरे तीन वर्षो तक जिलेवासियों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले नन्द कुमार का स्थानांतरण सुल्तानपुर से बुलंदशहर के लिए व सुल्तानपुर के लिए एआरटीओ अल्का शुक्ला की लिस्ट जारी होते ही संभागीय परिवहन विभाग व वाहन स्वामियों में उदासी छा गई। एआरटीओ नन्द कुमार के तबादले को लेकर लोगो के चेहरों पर छाई उदासी उस समय समाप्त हुई, जब जिले में एआरटीओ नन्द कुमार के जिले में उत्कृष्ट कार्यो व अकेले पूरे जनपद में एआरटीओ कार्यालय की जिम्मेदारियों के कुशल निर्वाहन को देखते हुए शासन के निर्देश पर प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर सुल्तानपुर एआरटीओ प्रशासन नन्द कुमार के स्थानांतरण को निरस्त कर अग्रिम आदेश तक सुल्तानपुर एआरटीओ प्रशासन के पूर्ववत् पदभार के निर्वाहन का आदेश जारी कर दिया गया। ए आरटीओ नंदकुमार का स्थानांतरण निरस्त होने पर वरिष्ठ पत्रकार संतोष पांडे और उमेश तिवारी ने हर्ष व्यक्त किया और नंदकुमार को बधाई दी।