अर्थशास्त्री डॉ अंग्रेज सिंह राणा ने बजट पर पेश किए अपने विचार
नौकरी पेशा लोगों को बजट से मिली राहत– डॉ. अंग्रेज सिंह राणा
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। इंडियन इकोनॉमिक्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय कनविनर एवं भारत के बड़े अर्थशास्त्रियों में शुमार गनपत सहाय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अंग्रेज सिंह"राणा"के विचार में वित्त मंत्री के द्वारा पेश किया गया यूनियन बजट के बारे में उनके विचारों में 2024 बजट मुख्यता 9 सूत्रों पर आधारित योजनाओं के परिप्रेक्ष्य में वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया है। इनमे कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और लचीला पन रोजगार एवं कौशल समावेशी मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय विनिर्माण एवं सेवाएं शहरी विकास ऊर्जा संरक्षण अव संरचना नवाचार अनुसंधान एवं विकास और नई पीढ़ी के सुधार हैं। यह बजट लॉन्ग ट्रम कैपिटल गेन कर पर 2.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई । पहले यह 10 प्रतिशत थी जो बढ़कर 12.5 हो गई। इसी वजह से शेयर मार्केट धड़ाम से गिर गया। नौकरी पेशा लोगों को बजट से राहत मिली है। 3 लाख आय तक वाले व्यक्ति को राहत मिली । उन्हें कोई भी टेक्स नहीं देना है और स्टैंडर्ड डिडक्शन 50000 हजार से बढ़कर 75000 हजार हो गया। 3 लाख से 7 लाख की आय पर 5 प्रतिशत तथा 7 लाख से 10 लाख तक 10 प्रतिशत 10लाख से 12 लाख तक आय पर 15 प्रतिशत 12 लाख से 15 लाख तक 20 प्रतिशत 15 लाख से अधिक आय पर 30 प्रतिशत कर देय होगा। 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य को केंद्र में रखकर रोजी रोटी रोजगार के साथ गांव गरीब किसान युवा को साधा गया। मध्यम वर्ग को राहत देते हुए मंहगाई पर खास ध्यान नहीं दिया गया। रसोई घरेलू सामान का बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया। महिला सुरक्षा के बारे में भी कोई खास बजट नहीं है। भारत को ग्लोबल मैनू फैक्चरिंग हब बनाने पर जोर दिया गया।MSME को भी राहत मिली गठबंधन के सहयोगियों को विशेष राहत देते हुए आंध्र प्रदेश व विहार को काफी आर्थिक योजनाओं पर बल दिया गया। मोबाइल ज्वेलरी सोना चाँदी और कैंसर का इलाज सस्ता होगा।