बी आर सी धनपतगंज पर किया गया वृहद पौध रोपण
धनपतगंज। खण्ड शिक्षाधिकारी धनपतगंज श्याम विहारी, प्रधानाध्यापक उ.प्रा०वि धनपतगंज नवीन प्रकाश पाण्डेय, स.अ. किरन, प्रभावती वर्मा (अनुदेशक) बबिता जायसवाल (अनुदेशक) प्रियंका पाण्डेय (अनुदेशक) संजय कुमार, धीरज श्रीवास्तव, सतीश चंद आदि के द्वारा प्रा-वि. एवम उच्च प्रा०वि. धनपतगंज ( बी आर सी प्रांगण) में 50 पौध और विकास खंड धनपतगंज में कुल मिलाकर लगभग 1335 पौध लगाये गये। इन पौधों में पांच नीम के पौधे पांच आंवला पांच आम पांच सागवान दो कटहल दो इमली पांच अशोक पांच पाकड़ दो बरगद पांच अमरुद और दो महुआ के पौधे रोपित किए गए। उनकी हरीतिमा अमृत वन ऐप पर जियो टैगिंग की गयी | My Life App पर भी है. एक फोटो लिया गया जो " मां "के नाम पर लगाया गया। इस पौधरोपण के अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार भी उपस्थित रहे। (इनसेट में प्राथमिक विद्यालय बड़नपुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप कुमार सिंह(दीपक) की उपस्थिति में विद्यालय प्रांगण में लगभग 30 पौधे रोपित किए गए। इन पौधों में सागौन अमरूद अशोक और एक पौध बेल का रोपित किया गया । प्रधानाध्यापक श्याम कृष्ण पाण्डेय ने बताया कि पूर्व में रोपित किए गए पौधे इस समय लगभग 5 फीट लंबे हो गए हैं । पौधों की देखभाल में किसी तरह की कोई कमी नहीं रखी जाती है।