गरीबों किसानों नौजवानों और महिलाओं को समर्पित है बजट : शंकर गिरि

गरीबों किसानों नौजवानों और महिलाओं को समर्पित है बजट : शंकर गिरि


2.44 लाख करोड़ का आवंटन यूपी के विकास में होगा मील का पत्थर : शंकर गिरि

सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स  भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने मंगलवार को पयागीपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर केन्द्रीय बजट पर आयोजित गोष्ठी में कहा कि पूर्ण बजट समाज के हर वर्ग को मजबूती देने वाला है।केंद्रीय बजट से प्रदेश में विकास को पंख लगेंगे।यह बजट देश के गरीबों किसानों नौजवानों और महिलाओं को समर्पित है। पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को अगले पांच साल तक मुफ्त राशन,गरीबों को 20 लाख पीएम आवास  शहरी क्षेत्र व 25 लाख ग्रामीण क्षेत्रों में  मिलेंगे। केन्द्र द्वारा यूपी को  2.44 लाख करोड़ का आवंटन सूबे की विकास में मील का पत्थर साबित होगा। यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत 2000 सड़के बनाई जाएगी।यूपी में दो से तीन इंड्रस्टियल पार्क बनेंगे।3.5 लाख युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के लिए यूपी के 100 आईटीआई अपग्रेड होंगे।इंटर्नशिप योजना से यूपी के 2 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने बजट संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय बजट सर्व स्पर्शी और सर्व समावेशी है। इस बजट से शिक्षा और स्किल को नई ऊंचाइ मिलेगी।यह बजट मध्यम वर्ग को नई ताकत देने वाला है।कार्यक्रम का संचालन आनन्द द्विवेदी ने किया।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी जगजीत सिंह छंगू विजय त्रिपाठी संदीप सिंह घनश्याम

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post