गनपत सहाय पीजी कॉलेज में हवन-पूजन के साथ शुरू हुआ नया सत्र

गनपत सहाय पीजी कॉलेज में हवन-पूजन के साथ शुरू हुआ नया सत्र


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्सशहर के प्रतिष्ठित गनपत सहाय महाविद्यालय में नए सत्र की शुरुआत वरिष्ठ भाजपा नेता व कालेज के प्रबंधक डॉ.ओमप्रकाश पांडेय बजरंगीने सपरिवार पारंपरिक अंदाज में हवन में आहुति देने के साथ की।इस मौके पर विद्यार्थियों को शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत और खुद पर विश्वास के साथ गुरुजन का सम्मान का संदेश भी इस बार दिया गया है। गनपत सहाय महाविद्यालय व इसकी सभी शाखाओं का संयुक्त हवन हुआ,जिसमें महाविद्यालय के प्रबंधक ओमप्रकाश पांडेय बजरंगी प्रबन्ध समिति के  सदस्य,प्राचार्य अंग्रेज सिंह राणाव महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक/कर्मचारी गण एवं विद्यार्थियों ने आहुति डाली। उन्होंने इस मौके पर कहा कि स्कूली पड़ाव विद्यार्थी के जीवन में बहुत अहम स्थान रखता है। इसलिए स्कूली शिक्षा में अपने आप को इतना प्रखर कर लें कि भविष्य में आपको कठिनाई का सामना न करना पड़ा स्कूल में अपने शिक्षकों का आदर करे।पढ़ाई का सबसे पहला मंत्र अनुशासन है। भाजपा नेता आशीष पांडेय सनीने कहा कि जिस तरह हर नया काम प्रारंभ करने से पहले लगभग हम सभी मन ही मन उस कार्य की सिद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। उसके बाद ही कार्य प्रारंभ करते हैं। कदाचित यह मनोवृति बचपन में विद्यालय जाने पर प्रार्थना सभा के साथ पठन-पाठन आरंभ करने की आदत के चलते आरंभ हुई मानी जा सकती है।श्री पांडेय ने कहा कि विद्यालयी शिक्षा से अछूते रहे व्यक्तियों के संबंध में भी यह तथ्य विभिन्न शोधों से प्रमाणित हुआ है कि प्रत्येक व्यक्ति कोई नया कार्य आरंभ करने से पूर्व अपने इष्टदेव का स्मरण अवश्य करता है।ठीक उसी तरह जैसे प्रत्येक विद्यालय में शिक्षण कार्य दैनिक चेतना-सत्र के आयोजन से ही प्रारंभ होता है। चेतना सत्र किसी भी विद्यालय का एक ऐसा दर्पण है जो उस विद्यालय के भौतिक शैक्षिक सामाजिक मानसिक सांस्कृतिक और आध्यत्मिक वातावरण का साफ एवं स्पष्ट चित्र दिखलाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण व कर्मचारियों की उपस्थित रही।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post