राजाराम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नारायणपुर रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित राजाराम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नारायणपुर सुल्तानपुर की अध्ययन रत बहिनों द्वारा रक्षा बंधन उत्सव विद्यालय में आयोजित किया गया।सर्व प्रथम मां शारदे के सम्मुख कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुष्मिता सिन्हा एवम निर्णायक रेनू राव तथा संध्या श्रीवस्त्वा ने समवेत दीपारचन एवम पुषापर्चन किया। कार्यक्रम की संयोजक अरूणा द्वारा भैया बहिनों के बीच "राखी बनाओ त्योहार मनाओ" प्रतियोगिता का आयोजन कराया भैया बहिन तन्मयता से राखी का निर्माण किया निर्णायक मंडल ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त बहिनों क्रमश अनन्या राव आराध्या मिश्र तृतीय रिया दुबे को अतिथि एवम निर्णायको ने पुरस्कृत किया समापन मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ