खैराबाद को हराकर अलहिदायत एलेवन रही विजेता

खैराबाद को हराकर अलहिदायत एलेवन रही विजेता


दरियापुर दल द्वारा आयोजित किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट

सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स दरियापुर दल की ओर से आयोजित किए गए क्रिकेट टूर्नामेंट अण्डर 22 प्रतियोगिता में अलहिदायत एलेवन ने अपना परचम लहराते हुए फाइनल में जीत दर्ज की। विजेता टीम के कप्तान हुजैफा ने सभी खिलाड़ियों की मदद से विजय प्राप्त करने की बात कही। शहर के ईदगाह रोड स्थित घरहाखुर्द मैदान पर गुरूवार को दरियापुर दल की ओर से आयोजित किए गए क्रिकेट टूर्नामेंट अण्डर 22 प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इसमें खैराबाद चैलेंजर्स और अलहिदायत एलेवन टीम के मध्य मुकाबला हुआ। बेहतररीन बल्लेबाजी के बल पर एक ओवर पहले ही अलहिदायत एलेवन ने जीत दर्ज कर ली। विजेता टीम के कप्तान हुजैफा ने अपने सभी खिलाड़ियों की मदद और अच्छे प्रदर्शन के बल पर मैच जीतने की बात कही। यह टीम पहले दो मैच जीतकर सीधे फाइनल में प्रवेश कर चुकी थी और रविवार को आयोजित हुए मैच में फाइनल की ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। टीम के उपकप्तान दीपक ने बताया कि हमने पहले देहली मुबारकपुर की टीम को हराया और उसके बाद धम्मौर की टीम को हराकर यहां तक पहुंचे। विजेता टीम को दो हजार रूपए नकद मोमेन्टो प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता को एक हजार रूपए नकद प्रमाणपत्र व मेडल दिया गया। इस मौके पर चेयरमैन शुभम् प्रधान अध्यक्ष शुभम् रावत उपचेयरमैन शाहिद अब्बास सचिव किशन सोनी कोष अध्यक्ष आकाश संरक्षक साहिल सदस्य अंश ननके संस्थापक विकास राव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post