नहरों में समय से आए पानी ताकि किसानों को न हो कोई दिक्कत। पिता विनोद सिंह के निर्देश पर सिंचाई विभाग पहुंचे पुत्र पुलकित सिंह।

नहरों में समय से आए पानी ताकि किसानों को न हो कोई दिक्कत। पिता विनोद सिंह के निर्देश पर सिंचाई विभाग पहुंचे पुत्र पुलकित सिंह


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्सबारिश का मौसम होने के बावजूद सही मात्रा में बारिश न होने से किसान परेशान हैं। नहरों में पानी न आने किसान को फसल की सिंचाई करने में परेशानी हो रही है।  लिहाजा उनकी समस्याओं को दिखाते हुए पिता विनोद सिंह के निर्देश पर युवा बीजेपी नेता एवं समाजसेवी पुलकित सिंह सिंचाई विभाग कार्यालय पहुंचे और अधिशाषी अभियंता नवीन कुमार से मुलाकात की। साथ ही समय पर किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने का निवेदन किया। वहीं अधिशाषी अभियंता ने उन्हें आश्वस्त किया कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए समय पर नहर में पानी पहुंच जाएगा। इसके बाद वे शारदा सहायक खंड 16 के अधिशाषी अभियंता  कार्यालय पहुंचे और उनकी अनुपस्थिति में एसडीओ से मुलाकात की। उन्होंने कहा की किसानों को खेत की सिंचाई में समस्या आ रही है। इसलिए माइनर को पूरी क्षमता के साथ चलाया जाय ताकि किसानों को परेशानी न हो। वहीं कुछ तकनीकी खामियां और सुझाव भी दिए गए ताकि जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण हो सके। साथ ही अधीक्षण अभियंता से  फोन पर वार्ता को गई, साथ ही मनरेगा के तहत हुए कार्यों की जानकारी ली गई और क्षेत्र के अन्य लंबित कार्यों को जल्द से जल्द करवाने का अनुरोध किया गया। वहीं अधिकारियों ने उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा। वहीं यहां के बाद पुलकित KNI पावर हाउस पहुंचे और बिजली व्यवस्था का जायजा लिया। वहां मौजूद बिजली विभाग के अधिकारियों से पुलकित ने रोस्टर के हिसाब विद्युत आपूर्ति करवाने का अनुरोध किया, साथ ही यदि कही विद्युत समस्या आती है तो तत्काल उस समस्या को दूर करवाया जाए।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post