बीर सिंह ढा़बा एण्ड रेस्टोरेंट का ब्लॉक प्रमुख कूरेभार ने फीता काटकर किया शुभारंभ

बीर सिंह ढा़बा एण्ड रेस्टोरेंट का ब्लॉक प्रमुख कूरेभार ने फीता काटकर किया शुभारंभ


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। आज के आधुनिक युग में स्वादिष्ट भोजन ,बर्थडे पार्टी एंव फास्ट फूड का जायकेदार स्वाद एक अहम रोल अदा करता हैं। लेकिन इसको खाने के शौकीन लोगों को अब तक नगरों की तरफ जाना पड़ता था। पर अब अंबेडकरनगर से कटका संपर्क मार्ग टोल प्लाजा पीढ़ी  स्थित बीर सिंह ढाबा एण्ड रैस्टोरेंट का शुभारंभ हो चुका है। स्वादिष्ट जायकेदार भोजन एंव अच्छी गुणवत्ता को आम जन की थाली में सजाकर परोसने की जिम्मेदारी की बात बीर सिंह ढाबा एण्ड रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर राजन सिंह ने कहीं। बीर सिंह ढाबा एण्ड रेस्टोरेंट का उद्घाटन कूरेभार ब्लॉक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू एंव पूर्व जिलापंचायत सदस्य धर्मेन्द्र सिंह ने किया। श्री नवनीत ने कहा पीढ़ी भीखूपुर टोल प्लाजा अंबेडकरनगर से कटका संपर्क मार्ग पर इतनी अच्छा शुद्धता एंव गुणवत्ता का शायद ही खाना मिलेगा,हमें पूरा भरोसा बीर सिंह ढांबा के प्रो.राजन सिंह पर हैं ओ आने वाले समय में एक नयी मिशाल के रुप में जाने जायेगें। दिनेश सिंह, रमेश सिंह, अवधेश सिंह, दिलीप सिंह प्रधान प्रतिनिधि, नन्दन सिंह, रिकू यादव प्रधान, अंकित सिंह प्रधान प्रतिनिधि, डीपी पाण्डेय, विक्रम सिंह राणा, कुन्दन सिंह, हरिपाल सिंह, कुलदीप पाण्डेय, धर्मेंद सिंह, संदीप कुमार, एड् राहुल सिंह, जोगेंद्र श्रीवास्तव, आर के यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post