शिक्षा मित्र संगठन बीएसए उपेन्द्र गुप्ता से की मुलाकात
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। आदर्श शिक्षामित्र संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल बीएसए उपेन्द्र गुप्ता से मुलाकात की ।संगठन ने अवगत कराया कि प्रत्येक माह ग्रान्ट आ जाने के बाद भी शिक्षामित्रो का मानदेय भुगतान मे देरी होती है तथा कई शिक्षामित्रो का मानदेय अवरूद्ध है तथा स्पष्टीकरण देने के बाद भी उनका रूका हुआ मानदेय भुगतान नही हुआ है । संगठन ने कहा कि यदि शीघ्र मानदेय का भुगतान नही हुआ तो आगामी 12.08.2024 को बीएसए कार्यालय का घेराव करेगा । इसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी ।प्रतिनिधिमंडल मे जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्रा अखिलेश तिवारी जिला वरिष्ठ सलाहकार ब्लाक अध्यक्ष दूबेपुर जिला महामन्त्री प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे ।यह जानकारी सुतीक्षण तिवारी मीडिया प्रभारी ने दी।
Tags
राज्य