क्षेत्र का विकास और जरूरतमंदों की मदद ही हमारा एकमात्र लक्ष्य लोगों की सेवा में हम और हमारा परिवार सदैव तत्पर -पुलकित सिंह

क्षेत्र का विकास और जरूरतमंदों की मदद ही हमारा एकमात्र लक्ष्य लोगों की सेवा में हम और हमारा परिवार सदैव तत्पर -पुलकित सिंह


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्सजरूरतमंदों की मदद और क्षेत्र का विकास ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है। हम और हमारा पूरा परिवार लोगों की सेवा में सदैव तत्पर हैं। ये कहना है समाजसेवी और युवा बीजेपी नेता पुलकित सिंह का। सुल्तानपुर विधायक और पूर्व मंत्री विनोद सिंह के पुत्र पुलकित आज क्षेत्र में भ्रमण पर थे। इस दौरान उन्होंने लोगों का हाल चाल लिया साथ ही क्षेत्रवासियों के सुख दुःख में भी शरीक हुए। शुरुवात पुलकित ने कृषि विज्ञान केंद्र स्थित आवास से की। जहां आवास पर पहुंचे तमाम पत्रकार बंधुओं से उन्होंने स्नेहिल मुलाकात की और हाल चाल लिया। इसके बाद वे जोगीवीर झालापुर गांव पहुंचे और अभिजीत प्रजापति के पिता जी की निधन पर परिवार वालों से मिले और शोक जताया। वहीं ब्रह्मवीरपुर अहिमाने निवासी प्रेम गौतम की बिटिया का सर्पदंश से निधन पर परिवार से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही पुलकित अहिमाने निवासी केशकुमार के निधन की सूचना पर उनके घर पहुंचे और परिवार से मिले और शोक जताया। इसके साथ ही भ्रमण के दौरान पुलकित ने तमाम लोगों से मुलाकात की। उनकी समस्याएं सुनी साथ ही पिता विनोद सिंह (विधायक सुल्तानपुर एवं पूर्व मंत्री) के जरिए निस्तारण का भरोसा दिलाया। पुलकित ने कहा क्षेत्र वासियों की समस्या हमारी समस्या है हमारे संज्ञान में आने पर हम उस समस्या के निदान का पूरा प्रयास करते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया  हम आपके साथ हैं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post