निपुण भारत मिशन के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

निपुण भारत मिशन के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ


 शिक्षा जगत में मील का पत्थर होगा साबित बच्चों के भविष्य में आएगा निखार :- रोजी सिंह

सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्सशिक्षा क्षेत्र बल्दीराय के बीआरसी केंद्र पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत हुई । प्रशिक्षण का शुभारंभ धूप बत्ती व दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की स्तुति से की गई । प्रशिक्षण के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह ने बताया कि बच्चों में बेहतर अधिगम विकसित हो  यह प्रशिक्षण जगत में मील का पत्थर साबित होगा  बच्चों के भविष्य में निखार आएगा  एआरपी रामधर यादव व रमेश मिश्रा नें बच्चों को भाषा जीवन कौशल सीखाने व कक्षा एक दो की पुस्तकों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की । प्रशिक्षण में एक दूसरे का परिचय समूह निर्धारण राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा बुनियादी स्तर रुचिपूर्ण शिक्षा भाषा के पहले कलांश की रणनीतियां एवं शिक्षण योजनाओं पर व्यापक प्रकाश डाला गया  कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह ने किया  प्रशिक्षण में प्रतिभा सिंह समीम खान भवानीपुर प्रधानाध्यापक हरिकेश निसासिन से प्रधानाध्यापक अशोक यादव निहाल अहमद राजेंद्र कुमार प्रधानाध्यापक अलियाबाद कुंदन यादव कल्यानपुर राकेश कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय खदरा आदि उपस्थित रहे 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post