पुरानी पेंशन अवश्य बहाल होगी अशोक सिंह गौरा जिलाध्यक्ष अटेवा

पुरानी पेंशन अवश्य बहाल होगी   अशोक सिंह गौरा जिलाध्यक्ष अटेवा 


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्सअटेवा का सदस्यता अभियान जारी रखते हुए  12 अगस्त 2024 को विद्यालय अवकाश के बाद कूरेभार ब्लॉक के बहुत सारे शिक्षक  एवं पंचायत सफाई कर्मचारी भाइयों बहनों ने अटेवा की सदस्यता ग्रहण की।इस मौके पर सदस्यता दिलाते हुए अटेवा जिला अध्यक्ष अशोकसिंहगौरा ने कहा कि बन्धु जी की कही हुई सारी बातें आज तक सच साबित हुई हैं। उन्होंने कहा है कि पुरानी पेंशन 110 प्रतिशत बहाल होगी और इसी लोकसभा के कार्यकाल में बहाल होगी तो सच मानिए कि पुरानी पेंशन इसी सत्र में बहाल होगी। किन्तु इसके लिए आप सभी लोगों को पूरी ईमानदारी के साथ अटेवा को अपना सहयोग एवं समर्थन देना होगा।हम चुप नहीं बैठेंगे,संसद से सदन तक अनवरत पुरानी पेंशन बहाली तक लड़ाई जारी रखेंगे।  अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष कूरेभार संदीप सिंह ने कहा कि सभी साथी अटेवा के सदस्य बनें।पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा ही एक मात्र विकल्प है अटेवा ही आप सभी को पुरानी पेंशन दिलायेगा। ब्लॉक मंत्री राजेश गौतम ने कहा कि अटेवा का मुख्य उद्देश्य पुरानी पेंशन की बहाली एवं विभागों को निजीकरण से बचाना है क्योंकि जब विभाग बचे रहेंगे तभी पुरानी पेंशन मिलेगी।इसलिए जरूरी है कि आप सभी लोग अटेवा का साथ दें।  सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से अरुण कुमार वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष उ0प्र0प्रा0शिक्षक संघ कूरेभार रूपा जायसवाल सीमा विजय लक्ष्मी मिश्रा राम शकल कनोजिया पवन कुमार पाण्डेय रीता वर्मा दीप शिखा मिश्रा दयावती वर्मा प्रियंका सौम्या चौधरी सूर्यप्रताप यादव छाया सिंह विनोद कुमार पाण्डेय आशीष मिश्र सुनील कुमार अमरजीत विपिन कुमार यादव राजेन्द्र प्रसाद दूबे बृजेश कुमार लोकेश प्रताप सिंह इत्यादि लोग रहे 

 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post