आगामी 12 अगस्त को शिक्षामित्र बीएसए को सौंपेगे ज्ञापन
शिक्षा मित्रों ने बनाई अपनी रणनीति
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन जनपद सुल्तानपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक धीरेंद्र तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष दिनेश चन्द्रा के नेतृत्व में पर्यावरण पार्क में संपन्न हुई ।जिसमे 12 अगस्त 2024 को जिला बेसिक अधिकारी कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन व घेराव की रणनीति बनाई गयी। इसमें यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक ब्लॉक से 100 शिक्षामित्र धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग करेंगे । सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई कि भारी से भारी संख्या में शिक्षामित्र बीएसए कार्यालय पहुंचकर आन्दोलन को सफल बनाये ताकि हमारी समस्याओं का निराकरण प्रदेश सरकार शीघ्र करें । संगठन की प्रमुख मांगे अध्यादेश लाकर समायोजन किया जाए या 40000 मानदेय किया जाए । महिला शिक्षामित्र का उनके ससुराल की जनपद के विद्यालय में स्थान पाने का अवसर प्रदान किया जाए । जिले के अंतर्गत शिक्षा मित्रों को उनके मूल विद्यालय या निकटतम विद्यालय में वापस कराया जाए। मृतक शिक्षा मित्रों के परिवार को यथोचित नौकरी व आर्थिक सहायता प्रदान की जाए कर । चिकित्सीय अवकाश कैशलेस चिकित्सा की सुविधा व आयुष्मान कार्ड सुविधा प्रदान की जाय । महिला शिक्षामित्र को सीसीएल की सुविधा प्रदान की जाए। आकस्मिक अवकाश 11 के स्थान पर 14 किया जाए। वह अर्ध आकस्मिक अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए । सेवानिवृत की आयु 62 वर्ष व पेंशन की व्यवस्था की जाए । इस बैठक मे जिला अध्यक्ष दिनेश चन्द्रा महामंत्री प्रदीप यादव के सी मिश्रा पूनम मिश्रा रीना उपाध्याय भारत यादव विवेक सिंह जयप्रकाश यादव रमाकांत तिवारी प्रतिभा सिह नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष पुष्पा नगरमंत्री लक्ष्मण सिंह पंकज सिंह सत्यनारायण यादव प्रदीप कुमार जगदीश प्रसाद रणजीत रामबचन रणजीत सिंह मेवा लाल प्रजापति अशोक कनौजिया किरण वर्मा अमिताभ गौतम अंकित श्रीवास्तव जगध्यान यादव अखिलेश तिवारी सुभा सिह उमा भार्गव आरती आनन्द राम कुमारी गुप्ता दया वती शाहीन फात्मा अनीता यादव किरन तिवारी राजकुमार सोनकर आदि मौजूद रहे । यह जानकारी सुतीक्षण तिवारी जिला मीडिया प्रभारी ने दी ।