12 घण्टे में पुलिस ने लूटेरो को दबोच कर लूटा रुपया किया बरामद

12 घण्टे में पुलिस ने लूटेरो को दबोच कर लूटा रुपया किया बरामद


सुलतानपुर न्यू गीतांजलि टाइम्स कोइरीपुर रामगंज आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा। 3 शातिर लुटेरे दीपक वर्मा अभिषेक वर्मा अमन जायसवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार। लूट के 4 लाख 15 हजार रूपये चोरी की मोटरसाइकिल तमंचा कारतूस पुलिस ने किया बरामद। मुनीपुर ग्राम सभा के प्रधान का बेटा है मास्टर माइंड अमन जायसवाल। एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर आईजी प्रेम कुमार गौतम,ने जल्द मामले के खुलासे का दिया था निर्देश। आसपुर देवसरा एसओ संतोष सिंह व उनकी टीम, कांस्टेबल शिवम् सिंह गौतम मौर्या व स्वाट टीम प्रभारी सुनील यादव व उनकी टीम आरक्षी राजेन्द्र अरविंद जागीर मोहित आशुतोष राम सिंह ने किया गिरफ्तार। एसपी डॉ अनिल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में मामले का किया खुलासा। एसपी डॉ अनिल कुमार ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को दिया 25 हजार का इनाम व प्रशस्ति पत्र। आसपुर देवसरा इलाके व्यापारी सुभाष चन्द्र तिवारी ने प्रतापगढ़ पुलिस का जताया आभार।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post