रिकाबगंज चौराहे का नाम बदल के परशुराम चौराहा करने की माँग
परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक रजि. के आयोध्या जिले के प्रभारी पं0 सुशील पाण्डेय बीकापुरिया के अगुवाई मे आज पुनः श्री महापौर जी से संगठन के पदाधिकारीगण एवं आयोध्या के सम्मानित ब्राह्मण बंधुओ ने मिलके परशुराम चौक करने के लिए गुरूजी से निवेदन किया। इस मौके पे पं सुशील पाण्डेय बीकापुरिया , कथाव्यास विजय शास्त्री जी महाराज, आचार्य शुभम तिवारी जी, अंकुर शुक्ला जी, आलोक पाण्डेय,राहुल शास्त्री जी देवी प्रसाद पाण्डेय जी, रवि प्रकाश तिवारी जी, माता प्रसाद पाण्डेय आदि दर्जनों ब्राह्मण बंधु मौजूद थे।
Tags
राज्य