साइबर क्राइम पुलिस की बड़ी सफलता 10 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद

साइबर क्राइम पुलिस की बड़ी सफलता 10 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद


सुलतानपुर । जनपद के साइबर क्राइम पुलिस थाना ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चन्द्र व क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम खान के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम टीम ने 10 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनकी अनुमानित कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है। गुमशुदा मोबाइल फोन के धारकों ने पुलिस अधीक्षक से अपने मोबाइल फोन के खोने की शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर क्राइम टीम को मोबाइल फोन की बरामदगी के निर्देश दिए गए जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने लगातार प्रयास करते हुए यह सफलता प्राप्त की। बरामद मोबाइल मंगलवार 13 अगस्त को उनके असली मालिकों को सौंपे गए।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post