डॉ मनीष यादव को दिखाने के लिए गुरुवार सीएससी पर रात्रि में लग रहा है मरीजों का तांता

डॉ मनीष यादव को दिखाने के लिए गुरुवार सीएससी पर रात्रि में लग रहा है मरीजों का तांता


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स किसी भी चिकित्सक के लिए इससे अच्छी बात क्या हो सकती है कि उसके पहुंचने से पहले वहां मरीजों की भीड़ लगी हो। यह एक दिन में नहीं हुआ, डॉक्टर मनीष यादव सुल्तानपुर जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी मेडिकल अफसर के रूप में एक दशक से ऊपर कार्य किए हैं ।इमरजेंसी ड्यूटी करने के साथ-साथ दिन में ओपीडी में भी बैठते थे जिसकी देन है कि आज पूरे जिले में इनका नाम है।  आज डॉक्टर मनीष यादव के पास शहर से लेकर कुड़वार सामुदायिक  केंद्र तक मरीजों की भीड़ लगी हुई है। डॉक्टर मनीष यादव मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं।  साथ ही साथ  मृदु भाषी भी और जरूरत पड़ने पर रात-दिन हमेशा सेवा देने के लिए तैयार रहते हैं। बीती रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार में रात 7.30 बजे देखा गया कि रात में लगभग पचासों की संख्या में मरीज चारों तरफ चबूतरे पर बैठे दिखाई दिए।   मरीज के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार समस्त मरीज डॉक्टर मनीष यादव को दिखाने के लिए बैठे हैं । यह सुनकर  लोगो को बहुत अच्छा लगा। इस स्वास्थ्य केंद्र पर इतनी भीड़ पहली बार देखी गई। डॉक्टर सुधाकर सिंह के  कुड़वार स्वास्थ्य केंद्र से जाने के बाद पहली बार किसी डॉक्टर को दिखाने के लिए इतनी बड़ी भीड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार पर देखी गई। पहले रात में केवल महिलाओ की भीड़ होती थी।  वह भी प्रसव के दौरान डॉ मनीष यादव सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार पर आना क्षेत्र की जनता के लिए अच्छा साबित हो रहा है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post