व्यापारियों को सेफ हैंडलिंग आफ् आर्म्स एंड एम्युनिशन की ट्रेनिंग हेतु जिले में लगे प्रशिक्षण शिविर - डी पी गुप्ता
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता एडवोकेट पत्रकार ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर जनपद के व्यापारियों को शस्त्र प्रशिक्षण देने हेतु एक ट्रेनिंग कैंप लगाने की मांग किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की बैठक में शामिल हुए संगठन के पदाधिकारी अरविंद चौरसिया, राजन गुप्ता, आशीष बरनवाल ने जिला अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता एडवोकेट का पत्र सौंप कर इस बाबत वार्ता किया। विदित हो कि जिले के तमाम व्यापारियों को प्रशासन द्वारा उनकी जान माल की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस जारी किए गए हैं परन्तु शस्त्रों के सुरक्षित रखरखाव व इस्तेमाल हेतु उन्हें किसी भी प्रकार का कोई प्रशिक्षण आज तक नहीं मिला है। ऐसे में किसी मुसीबत या आपराधिक वारदात होने पर वे अपने जान माल की सुरक्षा हेतु लाइसेंसी शस्त्रों का प्रयोग कैसे करें, इसकी तकनीकी जानकारी व्यापारियों को होना नितांत आवश्यक है। अक्सर देखा गया है कि उचित प्रशिक्षण के अभाव में व्यापारियों में आत्मविश्वास की कमी रहती और वे शस्त्र होने के बावजूद अचानक घटित होने वाले आपराधिक वारदातों के समय उसका सामना उचित ढंग से नहीं कर पाते। विदित हो कि इसी प्रकार का एक ट्रेनिंग कैंप श्रावस्ती जिले में फरवरी 2024 को आयोजित हुआ था जिसमें अवध राइफल शूटिंग अकादमी लखनऊ से पधारे शूटिंग कोच विक्रम राय व जमाल असगर राना द्वारा वहां के व्यापारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। ऐसे में जनपद सुल्तानपुर में भी व्यापारियों को लाइसेंसी शस्त्रों के सुरक्षित प्रयोग व उनके रख रखाव हेतु एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित होना आवश्यक है।