हरिहरपुर सहनिवा में भेड़िए का आतंक तीन को किया घायल

हरिहरपुर सहनिवा में भेड़िए का आतंक तीन को किया घायल


लम्भुआ न्यू गीतांजलि टाइम्स प्रदेश में भेड़ियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बहराईच से शुरू हुई समस्या प्रदेश के अन्य जिलों तक फैल चुकी है।भेड़ियों का एक दम से इतना आक्रामक होने से लोगों के लिए काफी परेशानी का विषय बना हुआ है क्योंकि अब भेड़िए आस-पास के लोगों पर और खेतों में काम कर रहे लोगों पर अचानक से हमले करने लग गए हैं ऐसा ही एक मामला सुल्तानपुर जनपद के लंभुआ तहसील क्षेत्र हरिहरपुर सहिनवा गांव का है जहां एक भेड़िए ने अचानक से खेत के पास में बने घर पर आपस में बात कर रहे 3 लोगों पर हमला कर दिया, जिनमें एक महिला और दो पुरुष को भेड़िए ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला केवला देवी,दीपक यादव और जगराम को इलाज के लिऐ लंभुआ सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया वहीं गंभीर रूप से घायल जगराम को जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया। भेड़िए कैसे आतंक से गांव में अफरा तफरी का माहौल है जिसकी क्षेत्रीय वन अधिकारी को दी गई मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे वन क्षेत्रीय अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वह भेड़िया नहीं था पागल सियार था वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरीके से वह हमला कर रहा था उसका रंग रूप और दांत था देखने पर वह भेड़िया ही लग रहा था।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post