गनपत सहाय पी जी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

गनपत सहाय पी जी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान


प्राचार्य प्रो.अंग्रेज सिंह राणा के मार्गदर्शन में हुआ स्वच्छता जागरूकता अभियान

सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज सुल्तानपुर में  प्रबंधक डॉ. ओम प्रकाश पाण्डेय  'बजरंगी' की प्रेरणा और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अंग्रेज सिंह राणा के मार्गदर्शन में भारत सरकार द्वारा आयोजित "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के अंतर्गत गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त इकाइयों के स्वयं सेवक एवं सेविकाओं द्वारा महाविद्यालय परिसर एवं सीताकुंड घाट की साफ सफाई की गई। इसी के साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकरी डॉ आलोक तिवारी डॉ विनय कुमार मिश्र डॉ शाहनवाज आलम डॉ दीपा सिंह डॉ विष्णु शंकर अग्रहरि एवं बड़ी संख्या में स्वयं सेवक एवं सेविका आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post