दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री से मिले प्राचार्य प्रो अंग्रेज सिंह "राणा"
गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य ने दी बधाई
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के 29वां दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा गोल्ड मेडलिस्ट छात्र छात्राओं एवं पीएचडी की उपाधि प्राप्त किए हुए छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ प्रतिभा गोयल सहित विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी एवं प्रोफेसर मौजूद रहे। समारोह में मुख्य रूप से उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती रजनी तिवारी के द्वारा उपाधि प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया।इस दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य गण एवं विषय के कनविनर उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में गनपत सहाय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर(डॉ.)अंग्रेज़ सिंह"राणा " उपस्थित रहे।प्रो.राणा ने उच्च शिक्षा मंत्री से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य योजना के बारे में की चर्चा ।गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।