बैनर पर पुराने बीडीओ का नाम

 चौपाल में लापरवाही और ग्रामीणों में नाराजगी




 बैनर पर पुराने बीडीओ का नाम




शौचालय आवेदन प्रक्रिया का विरोध




सुल्तानपुर। भदैया विकास खंड की महेशुआ और बोखारेपुर ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपालों में अव्यवस्थाएं सामने आईं। महेशुआ में ग्राम प्रधान प्रमिला सिंह की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन हुआ, जिसमें नोडल अधिकारी एवं एडीओ (आईएसबी) दिग्विजय प्रताप सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने खराब नलों की मरम्मत, दलित बस्ती में नाली निर्माण तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग रखी।


वहीं बोखारेपुर की चौपाल में प्रशासनिक लापरवाही उजागर हुई। कार्यक्रम के बैनर पर सात महीने पहले स्थानांतरित हो चुकी खंड विकास अधिकारी दिव्या सिंह का नाम अंकित था, जबकि वर्तमान में तीन बीडीओ - आलोक कुमार, पंकज गौतम और देवनायक सिंह कार्यभार संभाल चुके हैं। इस लापरवाही पर ग्रामीणों में रोष देखा गया।


चौपाल में ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश कुमार सोनकर ने शौचालय योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बताई, जिसे ग्रामीणों ने अस्वीकार करते हुए कागजी आवेदन दिखाकर विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तकनीकी प्रक्रिया के कारण पात्र लोग योजना से वंचित हो रहे हैं।


एडीओ दिग्विजय प्रताप सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाएगा और पुराने बैनर को हटवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण पंचायत सहायक के माध्यम से लोग अपनी समस्याएं लिखित रूप में दर्ज करा सकते हैं।


कार्यक्रम में ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post