सुलतानपुर। करौंदिया (विवेकनगर) स्थित कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड एजुकेशन में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का शुभारंभ हुआ। भारत में प्रतिवर्ष एक सितंबर से सात सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता है जो कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई पहल है।राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2024 की थीम- सभी के लिए पौष्टिक आहार है।
प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.एन.डी.सिंह ने बताया कि कार्बोहाइड्रेट,प्रोटीन, वसा,विटामिन,खनिज लवण तथा जल पर्याप्त मात्रा में प्रतिदिन लेने की आवश्यकता होती है।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद- राष्ट्रीय पोषण संस्थान,हैदराबाद द्वारा विकसित भारतीयों के लिए आहार संबंधी दिशा निर्देशों के अनुसार पूरे देश में कुल रोग भार का अनुमानित 56.4 प्रतिशत हिस्सा अस्वास्थ्यकर आहार के कारण हैं जिसमें शून्य से 5 वर्ष के लगभग 17 प्रतिशत बच्चे कम वजन के हैं जबकि 36 प्रतिशत बच्चे उम्र के हिसाब से बौने हैं और लगभग छः प्रतिशत बच्चे कमजोर हैं।उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता में रेफरी का दायित्व भली-भांति निभाने वाले पुरस्कृत खिलाड़ी नवी उल्ला खान को पुरस्कृत किया।विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र विक्रम सिंह,अस्मित गुप्ता,मो.हसानात,विश्वासमणि त्रिपाठी,अंकित सोनी तथा नितिन जायसवाल ने विद्यालय की सेविका गीता दीदी को पुरस्कृत किए।
इस अवसर पर विद्यालय की सभी छात्र-छात्राएं,समन्वयक रेनू सिंह,विद्यालय के मीडिया प्रभारी जगराम भार्गव,सुनील राठी, सिद्धांत कुमार सिंह,सौरभ मिश्र, नरेंद्र कुमार पांडेय,गीता मिश्रा,ज्योति श्रीवास्तव, विभा पांडेय आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
विद्यालय के प्रबंधक, पूर्व मंत्री तथा वर्तमान शहर विधायक विनोद सिंह,आशा सिंह समाजसेवी पुलकित सिंह व पलक सिंह ने सभी विद्यार्थियों के उत्तम स्वास्थ्य की ईश्वर से कामना की है।