इंटर कालेज नटौली के प्रांगण में अनुराग का हुआ सम्मान
सुल्तानपुर। कहते हैं प्रतिभा कभी किसी चीज की मोहताज नहीं होती। बस कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिए। इस कहावत को चरितार्थ किया गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी अनुराग उपाध्याय नेजिसने देश की कठिन परीक्षा में शुमार नीट की परीक्षा पास कर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस लखनऊ में आगे की पढ़ाई के लिए एमबीबीएस में दाखिला लिया।
अनुराग के पिता राकेश उपाध्याय निजी टैक्सी चलाकर परिवार का भरण पोषण कर अनुराग को उच्च शिक्षा दिलाने में दिन रात परिश्रम किया बेटे की सफलता पर उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे। अनुराग ने क्षेत्र के ही इंटर कालेज नटौली से बारहवीं तक की शिक्षा प्राप्तकी थी। वहीं नीट की तैयारी कोटा राजस्थान से की वह गुरुजनों से मिलने के लिए सोमवार स्कूल गए जहा सभी शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त किया इस अवसर नटौली प्रधानाचार्य विवेक कुमार उपाध्याय ने स्कूल के होनहार छात्र रहे अनुराग को स्कूल प्रांगण में सम्मानित कर आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर स्कूल के शिक्षक रमेश तिवारी, सत्येंद्र तिवारी संगम लाल पांडेय, राकेश विश्वकर्मा, शिवेंद्र तिवारी समेत विद्यालय परिवार ने अनुराग को मिली सफलता पर शुभ कामना देते हुए उनके उज्ज्वल सुनहरे भविष्य की कामना की।