स्वच्छता एंबेसडर रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में सीता कुंड धाम में श्रमदान और पौधारोपण नगर पालिका परिषद की सहभागिता
सुल्तानपुर न्यू गीतांजलि टाइम्स। शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत, नगर पालिका परिषद द्वारा नामित स्वच्छता एंबेसडर रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में रविवार को सीता कुंड धाम और पर्यावरण पार्क में श्रमदान का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों और गोमती मित्र मंडल ने मिलकर इस अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया। सप्ताहिक श्रमदान, जो गोमती मित्र मंडल द्वारा नियमित रूप से हर रविवार को किया जाता है, इस बार नगर पालिका परिषद की विशेष सहभागिता के साथ आयोजित किया गया। प्रातः 06:00 बजे से ही सीता कुंड धाम पर सफाई अभियान की शुरुआत की गई, जिसमें नपाप कर्मचारियों की उपस्थिति में पूरे धाम को साफ-सुथरा किया गया। इसके बाद पर्यावरण पार्क में भी सफाई अभियान चलाया गया, जहां आए हुए नगरवासियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। सफाई अभियान के पश्चात पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता एंबेसडर रुद्र प्रताप सिंह मदन ने सभी उपस्थित गोमती मित्रों और नगर पालिका कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, संरक्षक रतन कसौधन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, आलोक तिवारी, राजेश पाठक, जीतेन्द्र श्रीवास्तव सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।