कच्ची दीवार गिरने से भतीजा और बुआ की हुई मौत
लम्भुआ न्यू गीतांजलि टाइम्स। जनपद सुल्तानपुर लम्भुआ में हो रही रुक रुक कर बारिश की वजह से लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित रामपुर कुर्मियांन मे बारिश के चलते शनिवार को कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर मासूम नितिन पुत्र रामू की मौत हो गई वही घायल महिला कोमल पत्नी भीम प्रसाद को ग्रामीणों की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ पहुंचाया गया डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल महिला का प्राथमिक उपचार कर जिला मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर के लिए रेफर कर दिया जिला मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 30 वर्षीय कोमल पत्नी भीम प्रसाद ने रविवार को सुबह 6:20 बजे पर अपना दम तोड़ दिया परिजनों ने महिला का शव लेकर काछा भिटौरा मृतक महिला के ससुराल गए ससुराल के लोगों को महिला का शव दिखाएं उसके बाद लेकर मायके घटनास्थल रामपुर कुर्मियांन आए ग्रामीणों तथा पारिवारिक जन के देखने के बाद महिला का शव लेकर लंभुआ कोतवाली पहुंचे मौके पर पहुंची उपजिलाधिकारी लंभुआ विदुषी सिंह मृत महिला के परिजनों से रूबरू होते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा इस पर परिजनों ने सहमति जताई वहां मृतिका के मायका तथा ससुराल पक्ष मौजूद रहे दोनों पक्षों को समझाते हुए कहा की आपकी हर संभव मदद की जाएगी शासन स्तर से मिलने वाली सुविधाओं को आपको दिया जाएगा उप जिला अधिकारी विदुषी सिंह की बात मृतका कोमल के मायका पक्ष तथा ससुराल पक्ष के लोग मानते हुए मृतका के शव को पोस्टमार्टम करने को तैयार हो गए* उप जिला अधिकारी विदुषी सिंह के साथ लंभुआ कोतवाल श्री अखंड देव मिश्रा, पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे वहीं लंभुआ तहसीलदार देवा आनंद तिवारी अपनी राजस्व टीम लेकर थाने के बाहर मौजूद रहे खबर लिखे जाने तक महिला के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया