कोतवाली का चार्ज लेते ही कोतवाल श्याम सुंदर आए एक्शन में

कोतवाली का चार्ज लेते ही कोतवाल श्याम सुंदर आए एक्शन में


अपराधी अपना रास्ता बदल लें वरना जेल जाने को रहे तैयारश्याम सुंदर कोतवाल

अखंडनगर, न्यू गीतांजलि टाइम्स अखंड नगर कोतवाली का पदभार ग्रहण करते ही कोतवाल श्याम सुंदर अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं। अपनी कभी न असफल होने वाली रणनीति से अभियुक्तों पर लगाम कसना शुरू कर दिए हैं। कोतवाली क्षेत्र के वांछित/वारंटी तथा अवैध शस्त्रो मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अखण्डनगर प्रभारी निरी0 श्याम सुन्दर मय पुलिस टीम  द्वारा मु00सं0 301/2024 धारा 331(4)/305/317 भा0न्या0सं0 मु00सं0 284/2024 धारा 305/317 भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित अभियुक्त  इन्दल पुत्र राम लखन निवासी ग्राम नेमपुर थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर को  16 सितंबर 2024 को थाना अखण्डनगर पुलिस टीम द्वारा नेमपुर घाट के पास स्थित कुडाघर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से तीन पेटी देशी शराब एक अदद सैमसेंग कीपैड मोबाइल एक आधार कार्ड तथा 3600 रू. नकद बरामद किया गया। इस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु00सं0 301/2024 धारा 331(4)/305 भा0न्या0सं0 पंजीकृत है तथा अभियुक्त द्वारा 02 अदद पीली धातु (पीतल) की थाली व एक अदद लौटा पीली धातु (पीतल) का बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु00सं0 284/24 धारा 305 भा0न्या0सं0 बनाम अज्ञात पंजीकृत है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 ज्ञानेश दुबे, का0 रामबाबू और का0 धर्मेन्द्र शामिल रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post