राजकीय इंटर कॉलेज में पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर ऐतिहासिक आयोजन
महिला सशक्तिकरण दौड़, रंगोली प्रतियोगिता और हीट वेव जागरूकता अभियान ने कार्यक्रम को बनाया यादगार
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर में आज पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती स्मृति अभियान के अंतर्गत एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारतीय इतिहास, संस्कृति और समाज के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास सिद्ध हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रविशंकर, जिला विद्यालय निरीक्षक, एवं विशिष्ट अतिथि श्री जटाशंकर यादव, सह जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया गया। अतिथियों ने इस प्रयास की भूरी-भूरी सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना एवं इतिहास के प्रति सम्मान की भावना का विकास होता है। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं के लिए महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित दौड़ प्रतियोगिता से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लेकर उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाई। विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, प्रभुनाथ यादव ( 9 अ) द्वितीय भूपेंद्र कुमार द्विवेदी (9 अ) तृतीय स्थान साईंम अहमद को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके उपरांत रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता ने सभी का मन मोह लिया। प्रतिभागी छात्रों ने रंग-बिरंगी रंगोलियों के माध्यम से अहिल्याबाई के प्रेरणादायक जीवन, सामाजिक कार्यों और न्यायप्रियता को सुंदर रूप में प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में भी तीन छात्रों के समूह को को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। प्रथम टीम प्रथम-पुष्पेन्द्र यादव 10 D द्वितीय -ऋषि पाल 10E तृतीय -चन्दन यादव 10E द्वितीय टीम प्रथम-अंकुर 10A द्वितीय-हरिओम वर्मा 10A तृतीय-गजानन्द 10A तृतीय टीम कक्षा-8 प्रथम –अविनाश द्वितीय –शिवा तृतीय –दिव्यांश विद्यालय द्वारा वर्तमान मौसम में बढ़ती गर्मी और हीट वेव को ध्यान में रखते हुए छात्रों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी विद्यार्थियों को धूप से बचाव हेतु टोपी वितरित की गई और उनसे आग्रह किया गया कि वे बाहर निकलते समय इसका उपयोग अवश्य करें। प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार तिवारी ने इस आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों को ऐतिहासिक व्यक्तित्वों से जोड़ने का कार्य करता है, बल्कि उन्हें समाजोपयोगी विचारों से भी परिचित कराता है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे इतिहास को केवल पढ़ें नहीं, बल्कि उसे समझें, आत्मसात करें और अपने जीवन में उतारें। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति और सांस्कृतिक चेतना से ओतप्रोत वातावरण में हुआ, जो छात्रों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।
