प्रयागराज के प्राइवेट हॉस्पिटल में चिकित्सकों व स्टाफ के साथ दबंगों ने की मारपीट, महिला के गले से लूट ले गए सोने की चेन,गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

प्रयागराज के प्राइवेट हॉस्पिटल में चिकित्सकों व स्टाफ के साथ दबंगों ने की मारपीट, महिला के गले से लूट ले गए सोने की चेन,गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा


प्रयागराज न्यू गीतांजलि टाइम्स। जार्जटाउन स्थित जिजीविषा मेडी केयर हॉस्पिटल में गुरुवार को सर्पदंश से पीड़ित एडमिट मरीज को देखने आये आधा दर्जन दबंगों ने वहाँ के चिकित्सक व स्टाफ के साथ मार पीट की वहाँ स्थित महिलाओं के साथ भी छेड़खानी करते हुए गले से सोने की चेन लूट लिए। साथ ही ईलाज का बाकी बिल भी नहीं चुकाया।जिसके बाद प्रयागराज पुलिस सीसीटीवी वीडियो और हॉस्पिटल संचालक की शिकायत पर गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर दबंगों की तलाश कर रहीं है। क्या था मामला दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट व अस्पताल संचालक डॉ आँजनेय शुक्ल के अनुसार बिगत 25 सितंबर को सर्पदंश से पीड़ित के मरीज सतीश कुमार अपने साथियों अमित कुमार अन्य के साथ हॉस्पिटल में इलाज के लिए आता है। उसे देखने गुरुवार 27 सितंबर को कुछ युवक आते हैँ व मरीज की स्थिती पर रोष व्यक्त करते हुए बतमीजी करने लगते हैँ साथ वह फोन करके अपने दर्जन भर से अधिक दबंगों को बुला कर गाली गलौच करने लगते हैँ जिस पर संचालक डॉ ने उन्हें समझाया तब पर भी वह नहीं माने व तोड़फोड़ करने लगे। डिस्चार्ज करने की बात पर इलाज के बने बिल को भी चुकाने से मना करने लगे। अस्पताल में ही संचालक डॉक्टर की अधिवक्ता बहन को भी गाली देते हुए कहने लगे की अगर कुछ हों गया तो तुम सबको जान से मार दूंगा, तुम्हारी डॉक्टरी निकाल दूंगा। उक्त दबंगाई का जब वीडियो बनाना चाहा तो दबंगो ने फोन छीन कर उसे तोड़ दिया और संचालक की बहन के गले में पहने हुए सोने की चेन को लूट लिया। तहरीर के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा  इस घटना के बाद के बाद पुलिस ने हॉस्पिटल संचालक की शिकायत पर सीसीटीवी वीडियो देखने के बाद छह आरोपी दबंगों के खिलाफ नामजद व 10 के खिलाफ अज्ञात में मार पीट छीनोती, दंगा भड़काने, स्वास्थ्य सेवाओ में बाधा, लूट सहित गंभीर धाराओं  191,131,352,351,309,75,324,316 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों दबंगों की तलाश तेज कर दी है। अब देखना यह होगा की पहले से ही क़ानून के बेहाल हाल को यूपी पुलिस कैसे पटरी लाती है जबकि सारे आम ऐसी वारदात और लूट को दबंग अंजाम दे रहे हैँ।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post