अमेठी कैटर्स सम्मेलन का राजेश अग्रहरि ने किया उदघाटन

अमेठी कैटर्स सम्मेलन का राजेश अग्रहरि ने किया उदघाटन


अमेठी न्यू गीतांजलि टाइम्स। अमेठी कैटरर्स एसोसिएशन के प्रथम सम्मेलन का रविवार को विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार अग्रहरि ने दीप प्रज्जवलन कर उदघाटन किया। शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में अमेठी कैटर्स एवं सत्तू पनीर वाले की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में जिले भर के कैटरिंग के क्षेत्र से जुड़े सैकड़ों कैटर्स बंधु शामिल हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता सुल्तानपुर कैटरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सहाय मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजेश मसाला ने कहा कि"सभी कैटर्स बंधु को इस सफल आयोजन कि बधाई आप सभी के ही सहयोग से लोगों के यहाँ उत्सव एवं मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हों पाता है ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े कैटर्स बन्धुओं के हित के लिए अमेठी कैटर्स एसोसिएशन निरंतर कार्य कर रहा है। इस अवसर पर चंडीगढ़ के पुष्पाजलि इंडस्ट्रीज से आये वक्ता अलोक पांडेय ने कैटर्स बन्धुओं को सोयाबीन से जुड़े उत्पादों की  उपलब्धता और उसके लाभ के बारे में विस्तृत बताया। इस अवसर पर अमेठी कैटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि जायसवाल, सत्यनारायण कसौधन"सत्तू",हिमांशु अग्रहरी, धर्मेंद्र अग्रहरि, संतोष गुप्ता आदि सदस्य एवं सैकड़ों कैटर्स बंधु उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post