74 वा जनपदीय युवक क्रीड़ा समारोह में स्वामी विवेकानंद इण्टर कॉलेज गोपालपुर मधैया का रहा दबदबा
सुल्तानपुर न्यू गीतांजलि टाइम्स। कई खेलकूद प्रतियोगिता में सम्मिलित खिलाड़ियों में विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा सौम्या धुरिया 200मीटर जूनियर वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया,अंश चौरसिया 11 का सीनियर वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में 100,200 में प्रथम स्थान, भाला फेंक में तृतीय स्थान के साथ 12अंक प्राप्त कर चैंपियन का खिताब जीत कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। अगम मिश्र डिस्क थ्रो में प्रथम स्थान, अनन्या लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान,तथा प्रतिज्ञा गोला फेंक मे तृतीय स्थान प्राप्त किया।इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से विद्यालय के समस्त छात्रों में खुशी की लहर है।प्रतियोगिता के समापन समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय शंकर शुक्ल को भी समारोह में अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।इस प्रकार विद्यालय 05 गोल्ड और 02 कांस्य पदक हासिल किया ।