धनपतगंज में पहली बार भाजपा की ब्लाक प्रमुख ने ली शपथ

धनपतगंज में पहली बार भाजपा की ब्लाक प्रमुख ने ली शपथ


सुल्तानपुर- न्यू गीतांजलि टाइम्स। धनपतगंज विकास खंड की नवनिर्वाचित भाजपा की महिला ब्लॉक प्रमुख पार्वती सरोज ने सोमवार को ली पद और गोपनीयता की शपथ। और बोली सबका साथ-सबका विकास के पार्टी की सोच के आधार पर वगैर किसी भेदभाव के क्षेत्र का समग्र विकास  किया जायेगा। सोमवार को खंड मुख्यालय परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक विनोद सिंह ने पार्टी की नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख को बधाई देते हुये अपने सम्बोधन में कहा कि  भाजपा सरकार विकास की बुनियादी सुविधाओं का ग्रामीण अंचल में  विस्तार तेजी से कर रही है। विकास की योजनाओं से कोई गांव अछूता न रहे,किसी के साथ भेदभाव न हो यह सरकार की प्रतिबद्धता है।भाजपा विधायक  विनोद सिंह का भाजपा नेता त्रिनेत्र पांडे ने फूल माला से और प्रधान संतोष सिंह ने अंग वस्त्र भेंट कर आमंत्रित गणमान्यों को सम्मानित  किया। नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख पार्वती को  जिला गन्ना विकास अधिकारी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में  राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य घनश्याम  चौहान,विशाल शुक्ल,लम्भुआ प्रमुख  कुंवर बहादुर,जय सिंह पुर के प्रमुख प्रतिनिधि तथा कुड़वार के प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह,कूडेभार ब्लाक प्रमुख सोनू,अमऊ  प्रधान बब्लू मिश्रा,धर्मदासपुर प्रधान  शंकर मिश्रा,प्रधान मोनू चतुर्वेदी,प्रधान अम्बुजा तिवारी,सराय गोकुल प्रधान मनीष तिवारी,भीखरपुर प्रधान पंचम यादव, देवी प्रसाद,बीडीसी अजीत श्रीवास्तव,प्रधान राजेश दूवे,डा.बलराम मिश्रा,उमाकांत शुक्ला,शत्रुघ्न मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post