बाल विकास परियोजना दुबेपुर में पोषण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को किया गया पुरस्कृत

बाल विकास परियोजना दुबेपुर में पोषण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को किया गया पुरस्कृत


सुल्तानपुर न्यू गीतांजलि टाइम्स। दिनांक 30.9.2024 को दुबेपुर ब्लॉक के कार्यालय पर बाल विकास परियोजना, राष्ट्रीय पोषण  माह 2024 के तहत गोदभराई एवं अन्नप्राशन का कार्यक्रम और स्वास्थ्य बालक बालिकाएं स्पर्धा कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य बच्चों को पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें गोद भराई में उजाला मिश्रा पत्नी मनीष मिश्रा, पूजा पत्नी सुनील कुमार, और अन्य प्रसन्न में नैंसी पुत्री नीरज कुमार, अयनास पुत्र विकास कुमार,तथा पलक बालिका स्पर्धा मे कार्तिक शर्मा पुत्र फूलचंद, प्रिया पुत्री दीपक,भूमिका पुत्री आदित्य, सृष्टि पुत्री गनीदेव, रघुवीर पुत्र राहुल ने भाग लिया, इस अवसर पर दुबेपुर ब्लॉक के सीडीपीओ श्री प्रवीण कुमार, लीला वर्मा, कमलेश कुमारी, श्रद्धा श्रीवास्तव, विनय, विवेक श्रीवास्तव, लालती देवी, सरिता, सरोजा यादव, रेखा, कल्पना, भीम् मती और रेखा सही दर्जनों आंगनवाड़ी  कार्यकत्रियों उपस्थित रही!

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post