उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर द्वारा पखनपुर में भारी बरसात के जलभराव से ग्रामीणों को आ रही समस्याओं का किया गया निस्तारण
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। जनपद में हुई भारी बरसात से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था, जगह-जगह जलभराव के कारण कई कच्चे मकान ध्वस्त हो गये। इसी क्रम में तहसील जयसिंहपुर अन्तर्गत ग्राम पखनपुर के दस मकान पूरी तरह जल भराव से घिर गये थे। मान्यता प्राप्त पत्रकार/वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव तिवारी, शीतला प्रसाद, गया प्रसाद, सुनील कुमार, हरीश कुमार, बृजेश कुमार आदि द्वारा प्रार्थना पत्र देकर उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को जलभराव की समस्या से अवगत कराया गया, जिस पर उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर द्वारा तत्काल दो लेखपाल- अखिलेश सिंह व इन्द्रभान मिश्र को मौके पर भेजकर जलभराव की समस्या से निदान हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार के साथ मिलकर जे.सी.बी. से नाले को खुदवाकर पानी की निकासी की व्यवस्था की गयी। ग्रामवासियों व पीड़ित परिवारों ने एसडीएम जयसिंहपुर का आभार व्यक्ति किया।