स्वभाव के साथ-साथ संस्कार में भी स्वच्छता होनी चाहिए : डॉ.एन.डी. सिंह
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। करौंदिया (विवेकनगर) स्थित कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड एजुकेशन में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के निर्देशानुसार 1 सितंबर 2024 से 14 सितंबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा दिवस मनाया गया। 1 सितंबर को स्वच्छता सप्ताह दिवस, 2 सितंबर को स्वच्छता जागरूकता दिवस, 4 सितंबर को सामुदायिक आउटरिच दिवस,6 सितंबर को ग्रीन स्कूल अभियान दिवस,7 सितंबर को स्वच्छता पखवाड़ा दिवस, 9 व 10 सितंबर को हैंड वॉश दिवस,11 सितंबर को व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस, 12 सितंबर को स्वच्छता स्कूल प्रदर्शनी तथा 13 व 14 सितंबर को स्वच्छता कार्य योजना दिवस मनाया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता और पर्यावरण स्थिरता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। वर्ष 2024की थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्वच्छता शपथ और एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान से हुआ। आज 1 अक्टूबर 2024 को प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.एन.डी.सिंह,उप प्रधानाचार्य तन्वी गोयल तथा सुपरवाइजर मनोज सिंह के द्वारा सभी सफाई-कर्मियों शांतिदेवी,कमलेश सुमन,मालती व पूनम को माल्यार्पण तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा उनके कर्तव्य- परायणता की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। डॉ.एन.डी. सिंह ने बताया कि जिस प्रकार हम अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए इसकी देखभाल करते हैं उसी प्रकार हमें अपने घर,विद्यालय व नगर की साफ सफाई रखनी चाहिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ एवं हरा-भरा रखना चाहिए।यदि हमारे आसपास का वातावरण साफ सुथरा होगा तो हम बहुत सारी बीमारियों से स्वयं अपना तथा अपने समाज का बचाव कर सकते हैं। इस प्रकार हम अपने स्वभाव के साथ-साथ स्वभाव स्वच्छता तथा संस्कार स्वच्छता की थीम को चरितार्थ कर सकते हैं।अतः हम सभी को प्रारंभ से ही साफ-सफाई पर बहुत ज्यादा ध्यान देना चाहिए।विद्यार्थियों को इस प्रकार की शिक्षा दी जाए कि वे बड़े होकर एक सुसभ्य नागरिक के रूप में अपने वातावरण तथा पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन कर सकें।इस अवसर पर सी.बी. सिंह,जगराम भार्गव,नितिन जायसवाल,विश्वासमणि त्रिपाठी, अस्मित गुप्ता,आशीष कुमार शुक्ला, सौरभ मिश्र,वीरेंद्र विक्रम सिंह,शैलेंद्र उपाध्याय,नरेंद्र कुमार पांडेय,मंगेश कुमार,ज्योति श्रीवास्तवा,अवंतिका मिश्रा,अमरदीप कौर,प्रियंका सिंह,शुभांजलि शर्मा तथा अंकिता गुप्ता आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। विद्यालय के प्रबंधक,पूर्व मंत्री तथा वर्तमान विधायक विनोद सिंह,आशा सिंह व समाजसेवी पुलकित सिंह, पलक सिंह ने सभी विद्यार्थियों,प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा सभी कर्मचारियों को स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर उनके उत्तम स्वास्थ्य की ईश्वर से कामना की है।