के.एन.आई.सी.ई. करौंदिया में विद्यार्थियों ने रामलीला का भव्य मंचन किया।

के.एन.आई.सी.ई. करौंदिया में विद्यार्थियों ने रामलीला का भव्य मंचन किया


सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। करौंदिया (विवेकनगर) स्थित कमला नेहरू इंस्टीट्यूट का ऑफ़ चाइल्ड एजुकेशन में कक्षा पांच,छः,सात व आठ के विद्यार्थियों ने सीता स्वयंवर,राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद तथा रावण वध आदि का मंचन किया। भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन पर कक्षा चार व पांच की छात्राओं ने सजा दो घर को गुलशन-सा अवध में राम आये हैं स्वागत गीत गायीं जोकि बहुत ही कर्णप्रिय रहा। कक्षा-6 तथा 8 की छात्राओं ने राम आएंगे आज गली गली अवध सजाएंगे राम आएंगे की बोल पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये।कक्षा-9 की छात्राओं ने भगवान श्रीराम की अयोध्या आगमन पर मेरे घर राम आए हैं के बोल पर मनमोहक नृत्य किया।कक्षा-9 की छात्रा संख्या पांडेय ने नवदुर्गा के नौ रूपों की महिमा का वर्णन किया।विद्यालय के संगीत शिक्षक शैलेंद्र उपाध्याय तथा शिक्षिकाएं ज्योति श्रीवास्तव,अवंतिका मिश्रा,शुभांजलि शर्मा,अंकिता गुप्ता,अंकिता श्रीवास्तव,प्रियंका सिंह व अमरदीप कौर ने मैया के जागरण में आ तुझे मां का प्यार मिले  नवरात्रि पर गीत गायीं। प्रधानाचार्य डॉ.एन.डी. सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं,शिक्षक- शिक्षिकाओं आदि को नवरात्रि व विजयदशमी की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के उप- प्रधानाचार्य तन्वी गोयल,समन्वयक रेनू सिंह,सी.बी.सिंह,जगराम भार्गव, आशीष कुमार शुक्ल,शुभम सिंह,शालू सिंह,जया मिश्रा,विनीता मिश्रा आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।विद्यालय के प्रबंधक पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक विनोद सिंह,आशा सिंह समाजसेवी पुलकित सिंह,पलक सिंह ने सभी विद्यार्थियों, प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं, लेखा विभाग,कंप्यूटर ऑपरेटर,सफाई कर्मी तथा पर्यवेक्षकों को महाअष्टमी तथा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post