के.एन.आई.सी.ई. करौंदिया में विद्यार्थियों ने रामलीला का भव्य मंचन किया
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। करौंदिया (विवेकनगर) स्थित कमला नेहरू इंस्टीट्यूट का ऑफ़ चाइल्ड एजुकेशन में कक्षा पांच,छः,सात व आठ के विद्यार्थियों ने सीता स्वयंवर,राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद तथा रावण वध आदि का मंचन किया। भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन पर कक्षा चार व पांच की छात्राओं ने सजा दो घर को गुलशन-सा अवध में राम आये हैं स्वागत गीत गायीं जोकि बहुत ही कर्णप्रिय रहा। कक्षा-6 तथा 8 की छात्राओं ने राम आएंगे आज गली गली अवध सजाएंगे राम आएंगे की बोल पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये।कक्षा-9 की छात्राओं ने भगवान श्रीराम की अयोध्या आगमन पर मेरे घर राम आए हैं के बोल पर मनमोहक नृत्य किया।कक्षा-9 की छात्रा संख्या पांडेय ने नवदुर्गा के नौ रूपों की महिमा का वर्णन किया।विद्यालय के संगीत शिक्षक शैलेंद्र उपाध्याय तथा शिक्षिकाएं ज्योति श्रीवास्तव,अवंतिका मिश्रा,शुभांजलि शर्मा,अंकिता गुप्ता,अंकिता श्रीवास्तव,प्रियंका सिंह व अमरदीप कौर ने मैया के जागरण में आ तुझे मां का प्यार मिले नवरात्रि पर गीत गायीं। प्रधानाचार्य डॉ.एन.डी. सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं,शिक्षक- शिक्षिकाओं आदि को नवरात्रि व विजयदशमी की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के उप- प्रधानाचार्य तन्वी गोयल,समन्वयक रेनू सिंह,सी.बी.सिंह,जगराम भार्गव, आशीष कुमार शुक्ल,शुभम सिंह,शालू सिंह,जया मिश्रा,विनीता मिश्रा आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।विद्यालय के प्रबंधक पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक विनोद सिंह,आशा सिंह समाजसेवी पुलकित सिंह,पलक सिंह ने सभी विद्यार्थियों, प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं, लेखा विभाग,कंप्यूटर ऑपरेटर,सफाई कर्मी तथा पर्यवेक्षकों को महाअष्टमी तथा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।