मामूली विवाद में युवक की गला रेतकर हत्या

मामूली विवाद में युवक की गला रेतकर हत्या


लम्भुआ न्यू गीतांजलि टाइम्स। कोतवाली लम्भुआ अन्तर्गत गला रेतकर एक युवक की बीती रात हत्याकर दी गई। मृतक युवक दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने का घर से बताकर निकला था। लेकिन शादी में सड़क के किनारे नाली के समीप जो बाइक पर सवार था को धीरे चलने के लिए कहा जिसको लेकर विवाद हो गया था गोविंद सोनकर को अमरदीप ने समझा बुझा कर भेज दिए और पुनः कुछ देर बाद चाकू लेकर आया और घटना अंजाम दे दिया सूचना पर एसपी सोमेन वर्मा समेत पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। घटना लोटिया ग्राम सभा के राजापट्टी गांव की है।लम्भुआ कोतवाली के गौतमपुर सरैया निवासी उत्तम यादव (19 वर्ष) पुत्र तीर्थराज यादव रविवार को घर से जयसिंहपुर के पीढ़ी चौराहा गया। वहां से लौटने के बाद वो घर की महिला को छोड़ने के लिए गया। अंत में शाम 6-7 बजे के आसपास वो दोस्त अमरदीप के साथ मित्र की बहन की शादी में जाने के लिए बोलकर घर से निकला था। उत्तम लोटिया गांव पहुंचा, यहां मोनी सोनकर की बारात जयसिंहपुर के दियरा बाजार से आई हुई थी।बताया जा रहा है कि डीजे पर डांस की लेकर भी रात करीब 8 बजे के आसपास गोविंद और उत्तम के बीच बाइक और नाली से कीचड़ को लेकर मारपीट हुई, जिसे ग्रामीणों ने बीच बचाव कर समाप्त कराया। रात 11 बजे के आसपास जब उत्तम अपने दोस्त के साथ बाइक से वापस लौट रहा था तब गोविंद अपने घर से चाकू लेकर आया और बाइक पर पीछे बैठे उत्तम को गिराकर उसका गला रेतकर फरार हो गया। ऐसे में शादी वाले घर में कोहराम मच गया। उत्तम का मित्र उसे लेकर लम्भुआ सीएचसी पर आया।यहां अत्यधिक रक्तश्राव को देखते हुए डॉक्टर ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया और लम्भुआ कोतवाली पुलिस को सूचना दी उत्तम का मित्र उसे लेकर सुल्तानपुर हॉस्पिटल जा रहा था कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर घटना की सूचना पर रात को ही एसपी सोमेन बर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह, सीओ लम्भुआ अब्दुस सलाम और लम्भुआ पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। दूल्हा समेत करीब 13 लोग हिरासत में लिए गए हैं।सीओ अब्दुस सलाम ने बताया कि डीजे बजाने के बहाने को लेकर हुए विवाद में हत्या हुई है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों से तहरीर मिलते ही मुकदमा अभियोग पंजीकृत किया गया है बी एन सयस की धारा 103(1) वा 118(1) में मुकदमा दर्ज कर लिया गया बता दे कि मृतक तीन भाई बहनों में तीसरे नम्बर पर था। घटना से परिवार में कोहराम मच हुआ है उत्तम यादव का पोस्टमार्टम के बाद गांव में लोगों का आना-जाना बन रहा अप्रिय घटना ना हो इसलिए पीएसी भी तैनात की गई और लम्भुआ क्षेत्राधिकारी ने चारों थानों की पुलिस के साथ साथ सम्पर्क और स्वयं भी परिजनों के साथ बने रहे ।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post