1900 से अधिक बूथों पर चुनाव प्रक्रिया 15 नवम्बर से होगी शुरू

 संगठन में महिला समेत सभी वर्गों को जोड़ेगी भाजपा: विनोद राय




1900 से अधिक बूथों पर चुनाव प्रक्रिया 15 नवम्बर से होगी शुरू
भाजपा ने 2 लाख 55 हजार प्राथमिक व 15 सौ बनाएं सक्रिय सदस्य

सुलतानपुर।पार्टी में इस बार संगठन में महिलाओं के साथ दलितों और ओबीसी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने की तैयारी है। महिलाओं को संगठन में 33% पद दिए जाएंगे।शनिवार को संगठन पर्व चुनाव को लेकर पयागीपुर स्थित जिला कार्यालय पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई।इस मौके पर मुख्य अतिथि विनोद राय पूर्व जिलाध्यक्ष आजमगढ़ ने संगठन चुनाव की पूरी प्रक्रिया समझाई और तिथियां भी तय कीं।साथ ही भाजपा के सभी 26 मण्डलों में मण्डल चुनाव अधिकारियों की भी घोषणा की।इस मौके पर उन्होंने कहा चुनाव में इस बार सभी वर्गों को जोड़ना है.संगठन में 33 प्रतिशत महिलाओं को जिम्मेदारी दी जायेगी।बूथ से जिलास्तर तक हमारी सभी संगठनात्मक इकाईयां सर्वस्पर्शी,सर्वव्यापी हों इसका हमें प्रयास करना होगा. 15 नवम्बर तक मण्डल कार्यशाला आयोजित होगी।चुनाव की प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू होगी।15 से 30 नवंबर तक सभी 1900 से ज्यादा बूथों पर बूथ अध्यक्ष और बूथ समिति का चुनाव होगा।बूथ समिति में एक अध्यक्ष, एक सचिव, एक वॉट्सऐप ग्रुप प्रमुख के साथ लाभार्थी व मन की बात प्रमुख भी बनाया जाएगा।समिति में से ही पन्ना प्रमुख भी बनाए जाएंगे।
उसके बाद मंडल व जिले के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।विशीष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष अमेठी व जिला सक्रिय सदस्यता प्रमुख दयाशंकर यादव ने बताया कि जनपद में अब तक 1500 सक्रिय सदस्य बने हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता व स्वागत जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल व संचालन जिला उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने किया।जिला महामंत्री संदीप सिंह ने जनपद में 2 लाख 55 हजार सदस्य बनने पर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। जिला महामंत्री घनश्याम चौहान ने सभी का आभार प्रकट किया।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि सभी 26 मण्डल में चुनाव अधिकारी की घोषणा की गई।पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी भदैंया, ऋषिकेश ओझा कन्धईपुर, संदीप सिंह कुड़वार, शशीकांत पाण्डे धम्मौर,संजय सोमवंशी दोस्तपुर,विजय त्रिपाठी करौंदीकला,प्रवीन कुमार अग्रवाल कादीपुर, शिवाकांत मिश्रा गोसैसिंहपुर, प्रदीप शुक्ला जयसिंहपुर,श्याम बहादुर पाण्डे अर्जुनपुर, विवेक सिंह विपिन दूबेपुर व आनन्द द्विवेदी नगर समेत सभी 26 मण्डलों में चुनाव अधिकारी घोषित किए गए।बैठक में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक लंभुआ सीताराम वर्मा,सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय,जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी,नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द जायसवाल,सुमन सिंह,कृपा शंकर मिश्रा,विजय सिंह रघुवंशी डॉ प्रीति प्रकाश,सुनील वर्मा,डॉ रामजी गुप्ता,धर्मेन्द्र कुमार, राजेश सिंह,चन्दन नारायन सिंह,एलके दूबे,विजय मिश्रा, आकाश जायसवाल,रेखा निषाद,सुमन राव कोरी, मनोज मौर्या,जगदीश चौरसिया,राजित राम समेत मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री व मण्डल सदस्यता प्रमुख मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post