केएनआईसीई करौंदिया विवेकनगर में हिंसा,धमकी और साइबर हमले के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया।
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। करौंदिया (विवेकनगर) स्थित कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड एजुकेशन में शिक्षा, विज्ञान तथा संस्कृति सम्बन्धी संयुक्त राष्ट्र संघीय एजेंसी यूनेस्को द्वारा घोषित हिंसा,धमकी और साइबर हमले के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य डॉ.एन.डी.सिंह ने बताया कि बुलिंग और साइबर बुलिंग बच्चों एवं किशोरों को उनके शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी अधिकारों से वंचित करती है।नवंबर माह के प्रथम सप्ताह के बृहस्पतिवार को प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है जिसके उपलक्ष्य में यूनेस्को तथा सीबीएसई के सामूहिक प्रयास से एक वेबीनार का आयोजन हुआ था,जिसमें अधिकतम प्रधानाचार्य व शिक्षक- शिक्षिकाएं ऑनलाइन उपस्थित हुई। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को जागरूक करना है एवं स्कूली हिंसा और धमकियां देने को समाप्त करना है।जिन छात्रों को तंग किया जाता है उनकी शैक्षणिक उपलब्धि,मानसिक स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता पर गम्भीर नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं।इन छात्रों में स्कूल के भीतर ही बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस करने की संभावना लगभग तीन गुना अधिक होती है तथा बीच में ही पढ़ाई छोड़ने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।प्रायः छात्रों को उनकी आर्थिक स्थिति को लेकर उनकी आलोचना करके,उनके शारीरिक रंग-रूप के कारण अथवा उनकी जाति या वर्ण को लेकर तंग किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्य तन्वी गोयल,समन्वयक रेनू सिंह,वरिष्ठ शिक्षक जगराम भार्गव, देवव्रत सिंह,नितिन जायसवाल, सुनील राठी,अंकित सोनी,अस्मित गुप्ता,विनय मौर्य,सौरभ मिश्रा,सिद्धांत कुमार सिंह, अमरदीप कौर,शीरी अंसारी,ज्योति श्रीवास्तव आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। विद्यालय के प्रबंधक,पूर्व मंत्री,वर्तमान विधायक विनोद सिंह,आशा सिंह समाजसेवी पुलकित सिंह व पलक सिंह ने सभी विद्यार्थियों,प्रधानाचार्य,शिक्षक- शिक्षिकाओं व समस्त स्टाफ को हिंसा धमकी और साइबर हमले के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।