भदैया में परिषदीय ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न

भदैया में परिषदीय ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न




सुलतानपुर l परिषदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता के अंतर्गत भदैया में ब्लॉक स्तरीय खेल कूद का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी भदैया के पंकज कुमार गौतम ने फीता काटकर किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बभनगवां में आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार यादव की अगुआई में प्राथमिक संवर्ग बालक 50 और 100 मीटर में भदैया के अंश यादव प्रथम रहे वहीं 200 मीटर में बरूई के अंकुश पाल रहे, कबड्डी में भदैया और खो खो में मीरानपुर बना विजेता, प्राथमिक बालिका संवर्ग में 50 मीटर केनौरा की संध्या ने जीत दर्ज की, 100 मीटर में छतौना की श्रेया और 200 मीटर में भपटा की प्रिया बनी विजेता, खो खो में छतौना के बच्चों ने जीत दर्ज की वहीं कबड्डी में बरूई रहा विजेता। जूनियर संवर्ग में 100 मीटर भपटा के अस्लम ने कब्जा जमाया,200 मीटर में भपटा के ही वैभव सिंह रहे विजेता। 400 मीटर में बिकवाजितपुर के अनस रहे विजेता।कबड्डी और  खो खो बालक में भी भपटा के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। बालिका संवर्ग की 100 मीटर दौड़ में कंधईपुर की सानिया रही अव्वल, वहीं 200 मीटर में बिकवाजितपुर की प्रतिक्षा ने जीत दर्ज की 400 मीटर में बरूई की काजल निषाद रही विजेता। खो खो में केनौरा की बालिकाओं ने जीत दर्ज की। कार्यक्रम का समापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर किया l उन्होंने बताया कि खेल पाठ्यक्रम का अभिन्न अंग है। इस अवसर पर भदैया की टेबल टेनिस की राष्ट्रीय खिलाड़ी नेहा का सम्मान किया गया प्रतियोगिता का संचालन मुनेंद्र मिश्र और राजकुमार यादव ने किया, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक शिव प्रताप सिंह ने बताया की विजेता खिलाड़ी आगामी 21 नवंबर को जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे, आयोजन व्यवस्था में आनंद मौर्य , शिव दयाल मौर्य, विशेष श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र राय, दिनेश मौर्य एवं भारत यादव, प्रदीप यादव, सच्चिदानंद,राघवेंद्र तिवारी ने सराहनीय योगदान दिया। इस अवसर पर जूनियर संघ के जिला मंत्री कलहू पाल, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री दिनेश उपाध्याय,ब्लॉक मंत्री विपिन यादव, अंजनी शर्मा,अनुदेशक संघ जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, मुनेंद्र मिश्र, इंद्रभान यादव,  उमेश यादव, रामचंद्र, पवन निर्मल,विजय यादव,धर्मेन्द्र पांडे, सुरेंद्र यादव, आशीष,आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post