श्री पियरी बाबा धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा बच्चो को स्टेश्नरी एवं प्रसाद वितरित किया गया ।

श्री पियरी बाबा धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा बच्चो को स्टेश्नरी एवं प्रसाद वितरित किया गया



कंपोजिट विद्यालय बरेहता विकास क्षेत्र लंभुआ सुल्तानपुर में श्री पियरी बाबा धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा बच्चो को स्टेश्नरी एवं प्रसाद का वितरण । माननीय डॉ. कुंवर बहादुर सिंह (ब्लॉक प्रमुख )की अध्यक्षता में किया गया । डॉ.कुंवर बहादुर सिंह ने ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अजय कुमार मिश्रा की प्रशंसा की और ग्राम सभा के विद्यालय प्रति प्रेम की प्रशंसा की विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को भविष्य में हर संभव मदद करते  रहने का आश्वासन भी दिया । डॉ. कुंवर सिंह ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री रामहित चौरसिया ,श्री प्रदीप कुमार भार्गव की विद्यालय की व्यवस्था में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए धन्यवाद दिया । खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अजय सिंह ने बच्चों को स्टेश्नरी देकर प्रतिदिन विद्यालय आने हेतु प्रोत्साहित किया ।उपस्थित अभिभावकों से भी अपील किया कि अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए जिससे बच्चे निपुण हो जाए । प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह ने श्री पियरी बाबा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अजय मिश्रा की प्रशंसा की और बच्चो का उत्साह बर्धन किया । विद्यालय के नन्हे _नन्हे बच्चे सोनाक्षी ,साजिया , परी,दीक्षा ,शिखा ,सुप्रिया , रूही, लक्ष्मी द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में श्री पंकज सिंह ब्लॉक व्यायाम शिक्षक श्री संतोष सिंह कुंडा नरेश ,श्री जितेंद्र त्रिपाठी ,श्री शिव प्रसाद पाण्डेय , लक्ष्मी नारायण मौर्या, राममिलन यादव गंगा यादव ,श्री मती गुजराती मिश्रा ,विवेक तिवारी (स.अ.),सिद्ध नारायण दूबे ,सत्य नारायण दूबे,सत्यम दूबे ,प्रेम दूबे ,प्रदीप मिश्रा , कुनाल पांडेय,गुलाब दूबे,एवं विद्यालय परिवार की तरफ से श्री श्यामलाल यादव ,श्री कैलाश नाथ सिंह , श्री संतोष बरनवाल , श्रीमती वंदना कुशवाहा , रागिनी गुप्ता और रीना यादव (प्रशिक्षु) भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन शिवांशी यादव (प्रशिक्षु) ने किया ।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post