जब नगर कोतवाल ने खुद फाड़ ली वर्दी
कांग्रेसियों का प्रदर्शन कलेक्ट्रेट गेट पर चल रहा था।इसी बीच कोतवाल से नोक झोंक हो रही थी।कंग्रेसियो को फंसाने के लिए कोतवाल ने अपनी वर्दी फाड़ने की कोशिश की सामने की बटन टूट गई।ऐसे में यदि कोई दूसरा वर्दी फाड़ता तो मुकदमा लिखना तय था।यदि वर्दी फाड़ना जुर्म है तो क्या कोतवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। सूत्रों की माने तो शायद कोतवाल को नही पता था वीडियो में वर्दी फाड़ते कैद हो गया हैं।
Tags
राज्य