संविधान दिवस पर महासम्मेलन का आयोजन
लम्भुआ, न्यू गीतांजलि टाइम्स।,कोई हमारे संविधान को बदल नहीं सकता। हमें संविधान पर पूर्ण आस्था है। हम सभी बहुजन समाज के लोग बाबा साहब के सपने को साकार करेंगे। कोई डरा कर बहुजन समाज को कमजोर नहीं कर सकता है। उक्त विचार संविधान दिवस पर आयोजित महासम्मेलन में बहुजन शायर नई दिल्ली अभिषेक जाटव ने व्यक्त किए। लंभुआ तहसील क्षेत्र के पांडेपुर गांव में संविधान दिवस के अवसर पर महासम्मेलन का आयोजन किया गया। नायब तहसीलदार अयोध्या राम खेलावन की अध्यक्षता एवं अंकित प्रताप कोरी के नेतृत्व में हुए महासम्मेलन को संबोधित करते हुए बहुजन शायर नई दिल्ली अभिषेक जाटव ने कहा कि बाबा साहब का सपना साकार करना है। भारत के संविधान में हमें पूर्ण आस्था है। जो लोग हमें डरा रहे हैं, वह अपना विचार बदल लें। संविधान को बचाने के लिए अगर हमें जान की कुर्बानी देनी पड़ी तो हम कुर्बान कर देंगे। कोई हमारे संविधान को बदल नहीं सकता है। ऊँच नीच जाति में भेदभाव से हमें बाबा साहब ने ही बचाया था। बहुजन समाज कमजोर नहीं है। सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई नहीं रुकेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा पूर्व प्रत्याशी उदय राज वर्मा, सपा नेता गुफरान जाटव, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव महेश बौद्ध, लाल चंद्र भारती, अमित कुमार, मुकेश प्रताप, मनोज प्रताप, आशीष कोरी, जितेंद्र कुमार आदि सैकड़ो की संख्या में बहुजन समाज के लोग मौजूद थे।