कमला नेहरु इन्स्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड एजूकेशन लाल डिग्गी, सुलतानपुर में संस्थान का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।
सुलतानपुर, कमला नेहरु इन्स्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड एजूकेशन लाल डिग्गी, सुलतानपुर में संस्थान का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रधानाचार्य श्री मृदुल कुमार सिंह जी ने की जिनके नेतृत्व में कार्यक्रम का समापन बड़े ही सहजता से हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविशंकर जी एवं विशिष्ट अतिथि के0एन0आई0पी0एस0एस0 के हिन्दी विभागाध्यक्ष श्री राधेश्याम सिंह जी द्वारा संस्थान के संस्थापक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व0 बाबू केदारनाथ सिंह जी एवं माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित दीप जलाकर तथा दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहबा कलीम एवं कृतज्ञेश त्रिपाठी के सह निर्देशन में संस्थान के छात्र छात्राअें अर्शला, अल्फिया, जैनब, मनश्वी, समृद्धि, राजनन्दनी, पीयुष एव अंशुमान द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना के साथ किया गया। स्वागत गीत डांस टीचर श्री सुनील कोतवाल ने सहयोगी छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया, इसी क्रम में अगला कार्यक्रम नेहा गुप्ता 2 एवं आशा टण्डन द्वारा कक्षा प्रेप के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद अगला कार्यक्रम संगीत अध्यापक योगेन्द्र मणि राय के नेतृत्व में सानिया मोहम्मदी द्वारा गाया गया गीत ‘‘सत्यम शिवम् सुन्दरम्’’ जिसे खूब पसन्द किया गया। इसके बाद अगला कार्यक्रम माधुरी मिश्रा, अंजू तिवारी, ज्याति, सहरीन, पिंकी जितेन्द्र, एवं सुजाता घोष द्वारा ‘‘पर्यावरण पर तैयार किया गया म्यूजिकल नाटक प्रस्तुत किया गया इसके बाद अगला कार्यक्रम सुलेखा आनन्द एवं अनन्या गुप्ता द्वारा जूनियर के0जी0 के बच्चों द्वारा डांस प्रस्तुत किया गया। जिसे दर्शकों ने खूब पसन्द किया। इसके बाद अगला कार्यक्रम कव्वाली-‘‘दमा दम मस्त कलन्दर’’ की प्रस्तुति हुई जिसे संगीत अध्यापक योगेन्द्रमणि राय, पारुल, मो0 आदिल, निधि एवं सुमय्या के नेतृत्व में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम अगला कार्यक्रम सीनियर के0जी0 की अध्यापिकाओं रिचा पाण्डेय, अर्चना श्रीवास्तव, शिखा अग्रहरि के नेतृत्व में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद अगला कार्यक्रम संगीत अध्यापक योगेन्द्र मणि राय के नेतृत्व में जान्ह्वी सिंह द्वारा गीत ‘‘छोटी सी नन्हीं सी प्यारी सी’’ प्रस्तुत किया गया। इसके बाद अगला कार्यक्रम कक्षा 1 एवं 2 के बच्चों द्वारा ‘‘ओम मंगलम्’’ गीत पर डांस प्रस्तुत किया गया जिसे कमलेश दूबे, स्वेता सिंह, ज्याति, मनीषा मिश्रा एवं श्रुति सिद्धे द्वारा तैयार किया गया। इसके बाद अगला कार्यक्रम कक्षा 6 की सान्वी द्वारा हिन्दी कविता प्रस्तुत किया गया जिसे सुमन सिंह एवं अनुप्रिया के नेतृत्व में किया गया। इसके बाद संगीत अध्यापक योगेन्द्रमणि के नेतृत्व में ‘‘नाम गुम जायेगा’’ गीत प्रस्तुत किया गया जिसे सबीरा निकहत ने गाया। अगला कार्यक्रम ‘‘सोशल मीडिया’’ पर एक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें दिखाया गया कि किस तरह से आज के युवा सोशल मीडिया में इस तरह खो गये गय है कि अपना खाना-पीना, तहजीब आदि सब भूल गये है जिसे छाया मिश्रा, कनीज फातिमा, प्रीति सिंह, श्याम जी, आर0 के0 तिवारी एवं मनीष मिश्रा के निर्देशन में तैयार किया गया। इसके बाद संगीत अध्यापक योगेन्द्रमणि राय के नेतृत्व में सानिया मोहम्मदी द्वारा ‘‘मेरे ढोलना’’ गीत प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी दर्शकों ने खूब सराहना की। इसके बाद कक्षा 2 एवं कक्षा 4 के छात्रों पंजाबी भागड़ा डांस का प्रोग्राम हुआ जिसका नेतृत्व बलविन्दर कौर, नीमा सिंह, नेहा सिंह, कोमल तिवारी एवं श्वेता तिवारी ने किया। इसके बाद डी0आई0ओ0एस0 श्री रविशंकर जी ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं। अगला कार्यक्रम संगीत अध्यापक योगेन्द्रमणि राय के नेतृत्व में जान्ह्वी सिंह द्वारा ‘‘पास बुलाती है’’ गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद एक हास्य नाटक की प्रस्तुति हुई जिसका नेतृत्व सोनी सिंह, मंजू अनुराग, राजीव पाण्डेय, मानषी एवं मनीषा ने किया। इसके बाद अगला कार्यक्रम डांस टीचर सुनील कोतवाल के नेतृत्व में ‘‘मोहे रंग दो लाल’’ गीत पर छात्र/छात्राओं द्वारा डांस प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विशिष्ट अतिथि श्री राधेश्याम सिंह जी ने छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन अपने आशीर्वचनों के द्वारा किया। इसके बाद संगीत अध्यापक योगेन्द्रमणि राय के नेतृत्व में ‘‘कोशिश करने वालों की हार नहीं होती’’ गीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्रधानाचार्य श्री मृदुल कुमार सिंह जी ने संस्थान का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया तथा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी कर्मचारियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन एक मिले जुले गानो के साथ किया गया जिसका नेतृत्व डांस टीचर सुनील कोतवाल ने किया। इस अवसर पर संस्थान के उपप्रधानाचार्य शैलेश तिवारी, हेड मिस्ट्रेस सरिता सिंह, कोआर्डिनेटर राजेश कुमार मिश्रा, संजय सिंह, शीला शाही, मंजू सिंह, राजेश पाण्डेय एवं समस्त अध्यापक/अध्यापिकायें, ऑफिस स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।