डेंगू से युवा व्यापारी की मौत मचा कोहराम
लम्भुआ, न्यू गीतांजलि टाइम्स।,नगर पंचायत लम्भुआ मे स्थित सर्वोदय नगर निवासी अशोक अग्रहरी कि आसमयिक मौत पर जहा पूरा क्षेत्र स्तब्ध है वही इस बीमारी के ग्रामीण आन्चल तक पाव पसारने से चिन्ता कि लकीरे माथे पर स्पष्ट देखी जा सकती है अशोक अब हमारे बीच नही रहे परन्तु उपचार मे देरी या यू कहे कि लापरवाही भी स्वर्गीय अशोक कि मौत का एक बडा कारण हो सकता है आज कल बुखार के अलग अलग प्रकार आ गए है जो जान लेवा सावित हो रहे है उपर से कस्बे मे गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है जो रोग जनित मच्छरो कि उपज का विशेष कारण बन रहे है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्भुआ क्षेत्र बाद और मै वाद का सिकार हो चुका है यहा दवाई डाक्टर दलालो के कहने पर मरीजो को लिखते है जांच पैघोलाजी के संचालको के कहने पर लिखी जाती है डां न मरीज कि विमारी से मतलब रखता है न मरीज कि सेहत से डाक्टर साहब वार्ड मे विजिट भी बामुश्किल ही करते है नही तो मरीज का सूरते हाल पैरामेडिकल के प्रशिक्षित क्षात्रो कि रिपोर्ट पर ही आधारित है रही सही कसर क्षेत्रीय लोगो कि इस सामुदायिक केन्द्र मे दबंगयी ने पूरा कर दिया है मानवीय सवेदना कि यदि आप उम्मीद करते है तो बेमानी होगी