जिले के पांच पत्रकार श्रृंगवेरपुर प्रयागराज में हुए सम्मानित

जिले के पांच पत्रकार श्रृंगवेरपुर प्रयागराज में हुए सम्मानित


भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की ओर से आयोजित गोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष नरेन्द्र द्विवेदी ने संगठन के बारे में विस्तार से रखा विचार

सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की ओर से बुधवार को श्रृंगवेरपुर धाम प्रयागराज स्थित रामायण मेला परिसर में पत्रकार सम्मान समारोह एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर दत्त मिश्रा ने की। संचालन करते हुए संगठन के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ने अतिथियों के सम्मान एवं परिचय तथा बैज अलंकरण कराया। तथा उनका उद्बोधन कराया। अतिथियों ने संगठन के बारे में विस्तार से बात रखी।  गोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह में सुल्तानपुर जिले के भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र द्विवेदी समेत पांच पत्रकारों को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संयोजक समेत सभी पदाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र,अंगवस्त्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र द्विवेदी, न्यू गीतांजलि टाइम्स के मान्यता प्राप्त पत्रकार  उमेश कुमार तिवारी, जनमोर्चा के पत्रकार प्रमोद कुमार पांडे एवं राजीव कुमार तिवारी तथा न्यू गीतांजलि टाइम्स के विशेष संवाददाता पंकज कुमार तिवारी शामिल रहे। जिला अध्यक्ष नरेंद्र द्विवेदी ने संगठन के बारे में विस्तार से अपना उद्बोधन दिया  उन्होंने सदस्यता अभियान को प्रभावशाली तरीके से पूर्ण करने एवं समय से सभी सम्मानित पत्रकारों को परिचय पत्र उपलब्ध कराने की बात रखी  साथ ही संगठन में कई प्रकार के मामलों का सुझाव दिया। राष्ट्रीय संयोजक ने डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मुनेश्वर दत्त मिश्रा ने जिला अध्यक्ष को शाल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके बाद न्यू गीतांजलि टाइम्स के मान्यता प्राप्त पत्रकार  उमेश कुमार तिवारी एवं विशेष संवाददाता पंकज कुमार तिवारी को प्रशस्ति पत्र एवं रजत जयंती का मेडल प्रदान कर सम्मानित किया  इसके साथ ही जन मोर्चा के पत्रकार प्रमोद कुमार पांडे एवं जन मोर्चा के पत्रकार राजीव कुमार तिवारी को भी मेडल एवं रजत जयंती का मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सुल्तानपुर जनपद के पत्रकारों की भागीदारी की सराहना की।इसके पहले प्रथम सत्र में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की ओर से रामायण मेला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सभी पत्रकारों ने अपना पक्ष रखा। एवं अतिथियों का सम्मान समारोह में सम्मान किया गया। इसके बाद विशिष्ट अतिथि गृह में आयोजित कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ जनपद सुल्तानपुर की अच्छी भागीदारी रही। जिले के पांच पत्रकारों को सम्मानित होने पर संगठन ने दी बधाई: जिले के भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पांच पत्रकारों के श्रृंगवेरपुर प्रयागराज में सम्मानित होने पर संगठन के पत्रकारों ने बधाई दी है। साथ ही संगठन के कार्यों की सराहना की है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post